मलेरकोटला (सच कहूँ/गुरतेज जोशी)। Malerkotla News: शुक्रवार सुबह करीब पांच बजे स्थानीय बस स्टैंड के पास अचानक लगी आग से कपड़ों और जूतों का सामान बेचने वाली चार दुकानें पूरी तरह जलकर राख हो गर्इं। आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही समय में चारों दुकानों में रखा सारा सामान आग की लपटों में जलता दिखाई दिया। इस भीषण हादसे में प्रभावित दुकानदारों को लाखों रुपये के नुकसान की सूचना है, हालांकि साथ लगती अन्य दुकानें पक्की बनी होने के कारण आग की चपेट में आने से बाल-बाल बच गईं। उल्लेखनीय है कि हादसे का शिकार हुई चारों दुकानें लकड़ी के खोखों से बनी थीं, जिस कारण कुछ ही मिनटों में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।
मौके पर मौजूद लोगों और दुकानदारों के अनुसार सुबह करीब पांच बजे इन दुकानों के ऊपर से गुजर रही बिजली की तारों में कथित रूप से शॉर्ट सर्किट हुआ, जिससे निकली चिंगारियां लकड़ी के खोखों वाली दुकानों में से किसी एक पर गिर गईं और आग लग गई। तेजी से फैलती आग को देख मौके पर मौजूद लोगों में से किसी ने तुरंत फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी। फायर ब्रिगेड के पहुंचने तक चारों दुकानें पूरी तरह आग की चपेट में आ चुकी थीं। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू तो पा लिया गया, लेकिन तब तक दुकानों में रखा जूते-कपड़ों का लाखों रुपये मूल्य का सारा सामान जलकर राख हो चुका था। Malerkotla News
दुकानदारों ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के देर से पहुंचने का आरोप लगाते हुए कहा कि आग लगने के करीब आधे घंटे तक फायर ब्रिगेड की कोई भी गाड़ी मौके पर नहीं पहुंची। यदि फायर ब्रिगेड समय पर पहुंच जाती तो शायद आग पास की अन्य दुकानों तक न फैलती और इतना बड़ा नुकसान कम हो सकता था।
वहीं फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने कहा कि जैसे ही उन्हें आग लगने की सूचना मिली, वे तुरंत मौके पर पहुंच गए थे। उन्होंने बताया कि दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई थीं। आग काफी ज्यादा भड़की होने के बावजूद पूरी मेहनत के साथ आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है। Malerkotla News















