हमसे जुड़े

Follow us

18.7 C
Chandigarh
Sunday, January 18, 2026
More
    Home राज्य दिल्ली/यूपी दिल्ली में अब...

    दिल्ली में अब इन परिवारों का भी बनेगा राशन कार्ड! सीएम रेखा गुप्ता ने दी दिल्ली वालों को बड़ी खुशखबरी!

    Delhi Business News
    CM Rekha Gupta

    दिल्ली में 1.20 लाख रु. सालाना आय वाले परिवारों का बनेगा राशन कार्ड

    Delhi Ration Card News: नई दिल्ली (सच कहूँ ब्यूरो)। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शनिवार को कहा कि दिल्ली में अब 1.20 लाख रुपये तक की वार्षिक पारिवारिक आय वाले परिवारों को राशन कार्ड का अधिकार मिलेगा, जो पहले एक लाख तक सीमित था। गुप्ता ने बताया कि यह निर्णय हाल में दिल्ली कैबिनेट की बैठक में लिया गया। उनका स्पष्ट कहना है कि खाद्य सुरक्षा कोई एहसान नहीं, बल्कि गरीबों का अधिकार है। उनकी सरकार का संकल्प है कि कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति केवल व्यवस्था की खामियों के कारण भूखा न रहे। वर्षों से स्पष्ट नियमों के अभाव में दिल्ली में तीन लाख 89 हजार 883 से अधिक आवेदन लंबित हैं और 11 लाख 65  हजार 965 से ज्यादा लोग आज भी खाद्य सुरक्षा की प्रतीक्षा कर रहे हैं, जिन्हें अब पारदर्शी और जरूरत-आधारित प्रणाली के तहत शामिल किया जाएगा। Delhi News

    परिवारों की पहचान के लिए आय सीमा को व्यावहारिक बनाया गया है

    उन्होंने बताया कि नए नियमों के तहत प्राथमिकता परिवारों की पहचान के लिए आय सीमा को व्यावहारिक बनाया गया है। अब 1.20 लाख रुपये तक की सालाना पारिवारिक आय वाले परिवार खाद्य सुरक्षा के दायरे में आएंगे। पहले यह आय सीमा एक लाख रुपये थी। इसके लिए राजस्व विभाग की ओर से जारी आय प्रमाणपत्र अनिवार्य किया गया है, जिससे स्व-प्रमाणन (सेल्फ वेरिफिकेशन) की व्यवस्था समाप्त होगी।

    नए नियमों के अनुसार ऐसे परिवार जिनके पास दिल्ली में ”ए” से ”ई” श्रेणी की कॉलोनियों में संपत्ति है, जो आयकर देते हैं, जिनके पास चार पहिया वाहन है (रोजी-रोटी के लिए इस्तेमाल होने वाला एक कमर्शियल वाहन इसमें शामिल नहीं है), जिनके परिवार का कोई सदस्य सरकारी सेवा में है या जिनके घर में 2 किलोवाट से अधिक का बिजली कनेक्शन है, इस योजना के पात्र नहीं होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब ”पहले आओ-पहले पाओ” की व्यवस्था समाप्त कर जिला स्तरीय समितियों के माध्यम से आवेदनों की जांच, स्वीकृति और क्रमबद्ध प्राथमिकता तय की जाएगी।  Delhi News