Telangana Road Accident: हैदराबाद। तेलंगाना के जगतियाल जिले में देर रात हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की जान चली गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस के अनुसार यह दुर्घटना हनुमाजीपेट क्षेत्र के समीप उस समय हुई, जब एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। Telangana News
मृतकों की पहचान साई तेजा (22) और नवनीत (22) के रूप में की गई है। वहीं इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए सृजन (22) को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।पुलिस जांच में सामने आया है कि तीनों युवक हैदराबाद के एक इंजीनियरिंग कॉलेज में अध्ययनरत थे और संक्रांति पर्व मनाने के लिए अपने गृह जनपद जगतियाल आए थे। बताया जा रहा है कि पोरंदला क्षेत्र में दोस्तों के साथ एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वे जगतियाल लौट रहे थे।
इसी दौरान वाहन चालक ने कार से नियंत्रण खो दिया, जिससे यह हादसा हुआ। पुलिस को आशंका है कि चालक शराब के प्रभाव में था। अधिकारियों के अनुसार दोनों युवकों की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मृत्यु हो चुकी थी। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है। Telangana News
भद्राद्रि कोठागुडेम जिले में भी एक अन्य सड़क दुर्घटना
इधर, भद्राद्रि कोठागुडेम जिले में भी एक अन्य सड़क दुर्घटना सामने आई है। पाल्वंचा मंडल के सीता नगर इलाके में शनिवार रात एक ट्रॉली ऑटो-रिक्शा पलट गया, जिसमें सवार 13 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है।
वहीं पड़ोसी राज्य आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में भी एक हादसे में नवविवाहिता की मौत हो गई और उसका पति घायल हो गया। यह दुर्घटना एनएडी फ्लाईओवर पर उस समय हुई, जब कार का टायर अचानक फट गया और वाहन अनियंत्रित हो गया।
मृत महिला की पहचान रमा हिमाजी (27) के रूप में हुई है। वह अपने पति एमवीवी विनीश के साथ अन्नावरम स्थित सत्यनारायण स्वामी मंदिर में दर्शन कर विशाखापत्तनम लौट रही थी। दंपती संक्रांति पर्व के अवसर पर शहर आया था। विनीश हैदराबाद की एक निजी कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में कार्यरत है। दोनों का विवाह मात्र तीन माह पूर्व ही हुआ था। Telangana News















