Dhurandhar-2 Update: मुंबई। निर्देशक आदित्य धर की फिल्म ‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता दर्ज कराते हुए साल की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों में अपनी जगह बना ली है। 5 दिसंबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने विश्वभर में लगभग 1300 करोड़ रुपये का कारोबार कर फिल्म उद्योग में नया रिकॉर्ड कायम किया है। इसी बीच फिल्म के सीक्वल को लेकर दर्शकों की उत्सुकता और भी बढ़ गई है। Dhurandhar-2
फिल्म के दूसरे भाग ‘धुरंधर-2’ को लेकर अब एक बड़ा संकेत सामने आया है। जाने-माने फिल्मकार राम गोपाल वर्मा ने सोशल मीडिया के जरिए फिल्म को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। उन्होंने रिलीज से पहले ही सीक्वल की जमकर सराहना करते हुए इसे भारतीय सिनेमा की ऐतिहासिक फिल्म बताया है।
राम गोपाल वर्मा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा कि ‘धुरंधर-2’ सिनेमा के इतिहास की सबसे भव्य मल्टीस्टारर फिल्मों में शामिल होगी। उनके अनुसार, पहले भाग में नजर आए प्रत्येक किरदार ने दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ी थी और अब वही कलाकार सुपरस्टार के रूप में उभर चुके हैं। इसी वजह से दूसरा भाग पहले से कहीं ज्यादा प्रभावशाली और विशाल स्तर पर नजर आएगा। Dhurandhar-2
वर्ष 2026 पर भी ‘धुरंधर’ का दबदबा बना रह सकता है
निर्देशक ने यह भी संकेत दिया है कि वर्ष 2026 पर भी ‘धुरंधर’ का दबदबा बना रह सकता है। चर्चा है कि फिल्म मार्च या अप्रैल 2026 में सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है, हालांकि निर्माताओं की ओर से अभी तक रिलीज की आधिकारिक तारीख घोषित नहीं की गई है।
फिल्म से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, ‘धुरंधर-2’ की शूटिंग शुरू हो चुकी है। अभिनेता अक्षय खन्ना भी दूसरे भाग में अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे। भले ही पहले भाग में उनके किरदार का अंत हो गया हो, लेकिन फ्लैशबैक के माध्यम से कहानी को आगे बढ़ाने की तैयारी है।
वहीं, फिल्म का मुख्य भार अर्जुन रामपाल और रणवीर सिंह पर रहने वाला है। रिलीज से पहले ही फिल्म को लेकर जबरदस्त चर्चा है, जिससे दर्शकों की बेचैनी और बढ़ती जा रही है। साथ ही यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि दूसरे भाग में कुछ नए कलाकारों की एंट्री फिल्म को और अधिक आकर्षक बना सकती है। Dhurandhar-2















