जाम व अव्यवस्था से मिलेगी राहत
कैथल (सच कहूँ/कुलदीप नैन)। New Vegetable Market: जींद रोड पर अतिरिक्त अनाज मंडी के नजदीक 11 एकड़ भूमि में नई और आधुनिक सब्जी मंडी का निर्माण तेजी से चल रहा है। पहले चरण में छह एकड़ क्षेत्र को कवर करने के लिए टेंडर जारी किया गया था, जिसके तहत निर्माण कार्य प्रगति पर है। मंडी की चारदीवारी का कार्य पूरा हो चुका है, जबकि शेड निर्माण का काम जारी है। नई सब्जी मंडी में कुल 48 दुकानें प्रस्तावित हैं। दुकानों की संख्या अधिक होने से आढ़तियों और सब्जी व्यापार से जुड़े लोगों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। इसके साथ ही खरीदारों को भी एक ही स्थान पर सभी प्रकार की सब्जियां उपलब्ध हो सकेंगी। Kaithal News
शहर में इस समय अलग-अलग स्थानों पर सब्जियों की अस्थायी दुकानें लग रही हैं। चांदनी चौक स्थित पुरानी अनाज मंडी में कुछ दुकानदार सब्जी बेच रहे हैं, जबकि सेक्टर 18, 19, 20 और 21 सहित मॉडल टाउन जींद रोड, चंदाना गेट और कुतुबपुर रेलवे फाटक के आसपास भी सब्जी बाजार लगते हैं। ऐसे में एक ही स्थान पर व्यवस्थित सब्जी मंडी बनने से शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सुधरेगी और लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।
फिलहाल शहर की सब्जी मंडी रेलवे स्टेशन के समीप एक एकड़ से भी कम क्षेत्र में संचालित हो रही है। सीमित जगह के कारण यहां हमेशा अव्यवस्था बनी रहती है। भारी वाहनों की आवाजाही से जाम की समस्या आम हो गई है, वहीं साफ-सफाई की स्थिति भी संतोषजनक नहीं है। बारिश के मौसम में हालात और भी खराब हो जाते हैं। सब्जी मंडी रोड पर अतिक्रमण के कारण आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। Kaithal News
मार्केटिंग बोर्ड के कार्यकारी अभियंता सतपाल ने बताया कि वर्तमान सब्जी मंडी शहर के भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र में स्थित है, जिससे जाम की समस्या बनी रहती है। इसी कारण सब्जी मंडी को शहर से बाहर शिफ्ट करने का निर्णय लिया गया है। अतिरिक्त अनाज मंडी के पास नई सब्जी मंडी बनने से व्यापारियों और आम लोगों दोनों को सुविधाएं मिलेंगी।
यह भी पढ़ें:– नाबालिक लड़के की हत्या मामला: आरोपी को उम्र कैद की सजा, 15 हजार का जुर्माना















