भिवानी (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। Congress: हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दिशा-निदेर्शानुसार कांग्रेस के शहरी जिला कांग्रेस कमेटी की नई कार्यकारिणी की घोषणा के साथ ही राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। संगठन को मजबूती देने के उद्देश्य से शहरी जिला अध्यक्ष प्रदीप जोगी द्वारा टीम का विस्तार किए जाने के बाद रविवार को नवनियुक्त पदाधिकारियों के सम्मान में कार्यक्रमों का दौर जारी रहा। इसी कड़ी में नवनियुक्त उपप्रधान संजय गांधी के सम्मान में स्थानीय हुन्नामल प्याऊ के समीप एक अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। Bhiwani
कार्यकर्ताओं का कहना था कि संजय गांधी की नियुक्ति से जमीन स्तर पर पार्टी को मजबूती मिलेगी। वही सम्मान से गदगद संजय गांधी ने प्रदेश अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह, सीएलपी लीडर एवं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा, शहरी जिला अध्यक्ष प्रदीप जोगी सहित शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर रामबीर चौहान, हनुमान गोस्वामी, नवनीत परमार, चांद पंघाल, पंकज चावला, संजय चावला, रामकिशन, सोनू जांगड़ा, आशु चौहान, प्रवीण सहित अन्य लोग मौजूद रहे। Bhiwani
यह भी पढ़ें:– नाबालिक लड़के की हत्या मामला: आरोपी को उम्र कैद की सजा, 15 हजार का जुर्माना















