हमसे जुड़े

Follow us

16.7 C
Chandigarh
Wednesday, January 21, 2026
More

    Prayagraj Plane Crashed: प्रयागराज में एयरफोर्स का ट्रेनी विमान तालाब में गिरा

    Prayagraj News
    Prayagraj Plane Crashed: प्रयागराज में एयरफोर्स का ट्रेनी विमान तालाब में गिरा

    Prayagraj Plane Crashed: प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जनपद में बुधवार को भारतीय वायु सेना का एक प्रशिक्षण विमान तकनीकी खराबी के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया। अधिकारियों के अनुसार, विमान एक तालाब में उतर गया, जिसके तुरंत बाद आपातकालीन बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक, वायुसेना स्टेशन बमरौली से उड़ान भरने वाला यह ट्रेनिंग विमान दोपहर लगभग 12:30 बजे इंजन में आई खराबी के चलते रामबाग क्षेत्र के समीप क्रैश लैंड करने को मजबूर हुआ। बताया गया है कि इस विमान का उपयोग सामान्यतः पक्षियों की गतिविधियों की निगरानी के लिए किया जाता था। Prayagraj News

    नागरिकों को कोई क्षति नहीं

    पुलिस उपायुक्त (नगर) मनीष शांडिल्य ने बताया कि विमान के पायलट समय रहते सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहे। इस घटना में न तो किसी प्रकार की जनहानि हुई और न ही किसी नागरिक संपत्ति को नुकसान पहुंचा। प्रारंभिक जानकारी में इंजन फेल होना दुर्घटना का कारण बताया गया है। Prayagraj News

    भारतीय वायु सेना ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जारी बयान में कहा कि 21 जनवरी 2026 को दोपहर 12:15 बजे बमरौली वायुसेना स्टेशन से नियमित उड़ान पर निकले माइक्रोलाइट विमान को तकनीकी समस्या का सामना करना पड़ा। एहतियातन इसे निर्जन क्षेत्र में सुरक्षित उतार लिया गया। विमान में मौजूद दोनों पायलट पूर्णतः सुरक्षित हैं। घटना के कारणों की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी गठित कर दी गई है।

    बताया गया कि इमरजेंसी पैराशूट प्रणाली के सफल उपयोग से एक बड़ी दुर्घटना टल गई। यह इस माह के दौरान सामने आई दूसरी विमानन आपात स्थिति बताई जा रही है। उड़ान का संचालन स्टेशन के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा किया जा रहा था, जिनकी हालत स्थिर बताई गई है।

    रक्षा जनसंपर्क अधिकारी विंग कमांडर देबार्थो धर ने स्पष्ट किया कि यह एक नियमित प्रशिक्षण उड़ान थी और सभी संबंधित अधिकारी सुरक्षित हैं। फिलहाल घटनास्थल पर राहत एवं बचाव दल तैनात हैं तथा स्थिति का आकलन कर विस्तृत जांच की जा रही है। आगे की जानकारी जांच पूरी होने के बाद साझा की जाएगी। Prayagraj News