हमसे जुड़े

Follow us

16.7 C
Chandigarh
Wednesday, January 21, 2026
More
    Home राज्य दिल्ली/यूपी अध्यक्ष व महा...

    अध्यक्ष व महासचिव समेत नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने ली शपथ

    kirana
    kiranaअध्यक्ष व महासचिव समेत नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने ली शपथ

    कैराना। जनपद न्यायालय परिसर में स्थित बार भवन में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें जिला बार एसोसिएशन कैराना की वर्ष-2026 के लिए निर्वाचित कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। बुधवार को बार भवन में जिला बार एसोसिएशन कैराना के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें जनपद न्यायाधीश इन्दर प्रीत सिंह जोश मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि परिवार न्यायाधीश ब्रिजेश कुमार शर्मा ने कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर भाग लिया। इस दौरान जिला बार एसोसिएशन कैराना की वर्ष-2026 की कार्यकारिणी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष ईशपाल सिंह, महासचिव सरवेज जंग तथा कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार शर्मा को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।

    इसके अलावा वरिष्ठ उपाध्यक्ष जयपाल सिंह, कनिष्ठ उपाध्यक्ष महेश पुण्डीर, सह-सचिव प्रशासनिक जानशेर अली तथा सह-सचिव पुस्तकालय अदनान ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। जबकि पंकज देवी, खड़कसिंह चौहान, महेंद्र सिंह व विनय शर्मा को वरिष्ठ सदस्य तथा तहसीन अहमद, महताब चौहान, खालिद अली व अमीर हैदर को कनिष्ठ सदस्य पद के लिए शपथ दिलाई गई। एल्डर कमेटी में मुख्य चुनाव आयुक्त सत्यवीर शर्मा व आयुक्त ब्रह्मपाल सिंह चौहान, ब्रह्मसिंह, चौधरी रियासत अली, ओमप्रकाश चौहान एवं शगुन मित्तल तथा उपस्थित न्यायिक अधिकारियों को बार एसोसिएशन कैराना के द्वारा शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। वहीं, मुख्य चुनाव आयुक्त व अन्य आयुक्तगण को निष्पक्ष एवं निर्विवाद चुनाव सम्पन्न कराने के लिए प्रशस्ति-पत्र भी प्रदान किये गए। बार एसोसिएशन कैराना के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने अपने संबोधन के दौरान बार व बेंच के मध्य सम्बन्धों को और अधिक प्रगाढ़ करने की बात कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता नवनिर्वाचित अध्यक्ष ईशपाल सिंह एडवोकेट तथा संचालन महासचिव सरवेज जंग एडवोकेट ने किया।