इस तरह की कई वारदातों को अंजाम दे चुका है आरोपी
गुरुग्राम (सच कहूँ/संजय कुमार मेहरा)। Gurugram News: कम्पनी में नौकरी दिलाने का झांसा देकर महिलाओं को बहला-फुसलाकर उनके गहने लेकर फरार होने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी इस तरह की धोखाधड़ी की कई वारदातों को अंजाम दे चुका था। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने गुरुवार को बताया कि पुलिस थाना उद्योग विहार में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार पांच दिसंबर 2025 को एक महिला ने पुलिस थाना उद्योग विहार में एक लिखित शिकायत दी थी। शिकायत में कहा गया कि चार दिसंबर 2025 को वह और उसकी एक सहेली नौकरी की तलाश में उद्योग विहार फेस-1 में गई थी। इसी दौरान सुबह करीब 10 बजे राम चौक के पास एक व्यक्ति मोटरसाइकिल पर आया और उनसे नौकरी की तलाश के बारे में पूछा। उन्होंने नौकरी के लिए बात की तो उस व्यक्ति ने उन्हें नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया। वह इन दोनों को मोटरसाइकिल पर बिठाकर उद्योग विहार फेस-1 स्थित एक कंपनी के बाहर ले गया। वहां उसने उनको बाहर खड़ा कर दिया और खुद कंपनी के गार्ड से बातचीत की। Gurugram News
वापस आकर उन्हें यह कहकर अपने विश्वास में ले लिया कि उनकी नौकरी लग गई है। इसके बाद उस व्यक्ति ने महिलाओं से कहा कि कंपनी के अंदर गहने पहनकर जाना मना है। इसी बहाने उसने इनके गहने उतरवा लिए और गहने लेकर फरार हो गया। इस शिकायत पर पुलिस थाना उद्योग विहार में केस दर्ज किया गया। अपराध शाखा पालम विहार की पुलिस टीम ने इस वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को बसई चौक गुरुग्राम से एक आरोपी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान सम्यक (उम्र-24 वर्ष) निवासी जिला कन्नौज उत्तर-प्रदेश के रुप में हुई।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह गुरुग्राम में एक निजी कम्पनी में कार्यरत था। वर्तमान में कोई काम नहीं करता। वह नौकरी की तलाश कर रही महिलाओं को पहले अपने विश्वास में लेता फिर किसी भी कम्पनी में जाकर नौकरी के बारे में पूछताछ करके बाहर आकर महिलाओं को नौकरी लगने का झूठा भरोसा देता। फिर महिलाओं से यह कहकर गहने ठग लेता कि कंपनी में गहने पहनकर जाना मना है। फिर गहने लेकर फरार हो जाता।
यह भी पढ़ें:– यमुना एक्सप्रेसवे पर चलती बस में लगी आग, बड़ा हादसा टला















