हमसे जुड़े

Follow us

13.2 C
Chandigarh
Friday, January 23, 2026
More
    Home देश प्रीत नगर में...

    प्रीत नगर में रजाई-गद्दों के गोदाम में लगी भीषण आग, डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों की बहादुरी से टला बड़ा हादसा

    Sirsa News
    Sirsa News प्रीत नगर में रजाई-गद्दों के गोदाम में लगी भीषण आग, डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों की बहादुरी से टला बड़ा हादसा

    सिरसा। शहर के प्रीत नगर गली नंबर 7 में स्थित एक मकान के अंदर बने रजाई, गद्दों व सिरहाने के गोदाम में वीरवार शाम अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया और लोग दहशत में आ गए। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। इसके साथ ही आस-पड़ोस के लोग और डेरा सच्चा सौदा की शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर कमेटी के सेवादार आग बुझाने में जुट गए। गोदाम में बड़ी मात्रा में कॉटन होने के कारण आग को काबू में करना मुश्किल हो गया और शाम करीब 6 बजे आग दोबारा भड़क उठी। इसके बाद डेरा सच्चा सौदा से जुड़े दर्जनों शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर कमेटी के सेवादार तुरंत मौके पर पहुंचे।

    पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की शिक्षाओं पर चलते हुए सेवादारों ने अपनी जान की परवाह किए बिना फायर ब्रिगेड कर्मियों के साथ जलते मकान के अंदर प्रवेश किया। उन्होंने अधजली कॉटन, फर्नीचर, बर्तन व अन्य सामान को बाहर निकाला। सबसे अहम बात यह रही कि घर के अंदर रखा गैस सिलेंडर भी सेवादारों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया। यदि इसमें कोई चूक हो जाती, तो एक बड़ा विस्फोट हो सकता था और आसपास के कई मकान इसकी चपेट में आ सकते थे। कड़ी मशक्कत और फायर ब्रिगेड की पानी की बौछारों के बाद आखिरकार आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता, तो यह आग आसपास के घरों को भी अपनी चपेट में ले सकती थी, जिससे भारी नुकसान हो सकता था।

    इस हादसे में मकान मालिक हरबंस को करीब दो लाख रुपये का नुकसान हुआ है। वहीं आग की चपेट में आने से एक महिला झुलस भी गई, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। आग बुझने के बाद मोहल्ला वासियों और मकान मालिक ने राहत की सांस ली। मकान मालिक हरबंस ने आग बुझाने में मदद करने वाले डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों का आभार जताते हुए कहा कि उनकी तत्परता और साहस से एक बड़ा जानी नुकसान टल गया। वहीं फायर ब्रिगेड कर्मियों ने भी सेवादारों की बहादुरी, समर्पण और सहयोग की खुले दिल से सराहना की। ब्लॉक कल्याण नगर के जिम्मेवार जसमेर इन्सां व अमन इन्सां ने बताया कि बताया कि उन्हें जैसे ही मकान में आग लगने की सूचना मिली उसके तुरंत बाद ब्लॉक व आस-पास के दर्जनों शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर कमेटी के सेवादार पहुंच गए और पूज्य गुरु जी की शिक्षाओं पर चलते हुए आग बुझाने में मदद की।