हमसे जुड़े

Follow us

13.2 C
Chandigarh
Friday, January 23, 2026
More
    Home राज्य दिल्ली/यूपी यूपी में अचान...

    यूपी में अचानक बदला मौसम, सुबह से हो रही झमाझम बारिश

    UP Weather
    UP Weather यूपी में अचानक बदला मौसम, सुबह से हो रही झमाझम बारिश

    अनु सैनी। उत्तर प्रदेश में पिछले कई दिनों से मौसम काफी सुहावना बना हुआ था। दिन में तेज धूप निकल रही थी और लोगों को ठंड से काफी हद तक राहत मिल रही थी। लेकिन आज अचानक मौसम ने करवट ले ली। सुबह से ही प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश शुरू हो गई, जिससे मौसम एक बार फिर ठंडा हो गया है। लगातार हो रही बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है और ठंड में इज़ाफा महसूस किया जा रहा है।

    बारिश की वजह से लोगों को दोबारा गर्म कपड़े पहनने पड़ रहे हैं। वहीं, सुबह के समय बारिश होने से दफ्तर जाने वाले लोगों और स्कूली बच्चों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। सड़कों पर जगह-जगह पानी भरने से यातायात भी प्रभावित हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के असर से प्रदेश में मौसम बदला है। विभाग ने संभावना जताई है कि कुछ इलाकों में अगले 24 घंटे तक बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। मौसम में इस बदलाव से किसानों की चिंता भी बढ़ गई है।