तिरुवनंतपुरम (एजेंसी)। PM Svanidhi Credit Card: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम से राज्य और देश के विकास से जुड़ी कई अहम योजनाओं की घोषणा की। उन्होंने कहा कि केरल के विकास को गति देने के लिए केंद्र सरकार लगातार ठोस कदम उठा रही है।
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने बताया कि राज्य में रेल नेटवर्क को मजबूत किया गया है और तिरुवनंतपुरम को एक प्रमुख स्टार्टअप केंद्र के रूप में विकसित करने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल की गई है। उन्होंने कहा कि इन प्रयासों से रोजगार और व्यापार के नए अवसर पैदा होंगे।
प्रधानमंत्री मोदी ने पीएम स्वनिधि क्रेडिट कार्ड की शुरुआत का जिक्र करते हुए कहा कि यह योजना देशभर के रेहड़ी-पटरी और फुटपाथ पर काम करने वाले लोगों को आर्थिक मजबूती देगी। इससे उन्हें औपचारिक बैंकिंग व्यवस्था से जुड़ने और आसान ऋण सुविधा का लाभ मिलेगा। PM Svanidhi Credit Card
उन्होंने कहा कि विकसित भारत के लक्ष्य को हासिल करने के लिए शहरों की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है। बीते 11 वर्षों में केंद्र सरकार ने शहरी बुनियादी ढांचे पर बड़े स्तर पर निवेश किया है, जिससे जीवन स्तर में सुधार हुआ है।
प्रधानमंत्री ने बताया कि कनेक्टिविटी, विज्ञान, नवाचार और स्वास्थ्य सेवाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। केरल में सीएसआईआर इनोवेशन हब और मेडिकल कॉलेज में रेडियो सर्जरी सेंटर की शुरुआत से राज्य को विज्ञान और स्वास्थ्य के क्षेत्र में नई पहचान मिलेगी।
इस अवसर पर उन्होंने राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, मुख्यमंत्री पिनराई विजयन, केंद्रीय मंत्रीगण, तिरुवनंतपुरम के नवनिर्वाचित मेयर और अन्य गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि रेल कनेक्टिविटी के विस्तार से यात्रियों को सुविधा के साथ-साथ स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी। उन्होंने गरीब और मध्यम वर्ग के लिए चलाई जा रही योजनाओं का उल्लेख करते हुए पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना, आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा और मातृ वंदना योजना को जनकल्याणकारी कदम बताया।
उन्होंने यह भी कहा कि सालाना 12 लाख रुपये तक की आय को टैक्स फ्री किए जाने से मध्यम वर्ग को बड़ी राहत मिली है, जिसका लाभ केरल के लोगों को भी मिल रहा है। PM Svanidhi Credit Card
प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि सरकार ने करोड़ों लोगों को बैंकिंग सिस्टम से जोड़ा है, जिससे गरीब, महिलाएं, पिछड़े वर्ग और मछुआरे भी बिना गारंटी के ऋण ले पा रहे हैं। सरकार स्वयं गारंटर की भूमिका निभा रही है।
स्ट्रीट वेंडर्स की समस्याओं पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि पहले उन्हें ऊंचे ब्याज पर कर्ज लेना पड़ता था, लेकिन पीएम स्वनिधि योजना के तहत अब उन्हें बैंक से सस्ता ऋण मिल रहा है। इसके अगले चरण के रूप में स्वनिधि क्रेडिट कार्ड की शुरुआत की गई है।
प्रधानमंत्री ने बताया कि केरल में 10 हजार से अधिक और तिरुवनंतपुरम में 600 से ज्यादा लोगों को स्वनिधि क्रेडिट कार्ड दिए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि जो सुविधा पहले केवल संपन्न वर्ग तक सीमित थी, वह अब आम मेहनतकश लोगों तक पहुंच रही है।
प्रधानमंत्री आवास योजना का उल्लेख करते हुए उन्होंने बताया कि देशभर में अब तक 4 करोड़ से अधिक घर बनाए जा चुके हैं, जिनमें एक करोड़ से ज्यादा शहरी गरीबों के लिए हैं। यह हर नागरिक को सम्मानजनक जीवन देने की सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।















