Western Australia Bushfire: सिडनी। पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के दक्षिणी क्षेत्र में भड़की भीषण वनाग्नि का प्रभाव अब जनजीवन और आवागमन पर स्पष्ट रूप से दिखाई देने लगा है। आग की तीव्रता को देखते हुए कई प्रमुख मार्गों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है तथा आसपास के नगरों को खाली कराने के निर्देश जारी किए गए हैं। प्रशासन ने संभावित संकट को ध्यान में रखते हुए पूर्व तैयारी भी कर रखी थी। Australia News
पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के अग्नि एवं आपातकालीन सेवा विभाग (डीएफईएस) ने शुक्रवार प्रातः जारी चेतावनी में बताया कि पर्थ से लगभग 420 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व स्थित फिट्जगेराल्ड रिवर राष्ट्रीय उद्यान में लगी आग से जन-धन को गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है। विभाग ने स्पष्ट किया कि स्थिति अत्यंत संवेदनशील है और नागरिकों को तुरंत सुरक्षित स्थानों की ओर प्रस्थान करना चाहिए।
लगभग दो हजार की आबादी वाले रेवेन्सथोर्प सहित निकटवर्ती बस्तियों के निवासियों और यात्रियों को सलाह दी गई है कि यदि मार्ग सुरक्षित हो तो तत्काल क्षेत्र छोड़ दें। चेतावनी संदेश में कहा गया कि जीवन की सुरक्षा सर्वोपरि है और विलंब घातक सिद्ध हो सकता है। वहीं, जो लोग किसी कारणवश रुकने को विवश हैं, उन्हें अत्यधिक ताप और धुएँ से बचाव हेतु घरों के भीतर ही रहने की सलाह दी गई है। यह अग्निकांड 16 जनवरी को आकाशीय बिजली गिरने के बाद आरंभ हुआ था और अब तक 60,000 हेक्टेयर से अधिक भूभाग को अपनी चपेट में ले चुका है। Australia News
रेवेन्सथोर्प के पश्चिम की ओर जाने वाला मुख्य राजमार्ग बंद कर दिया गया
रेवेन्सथोर्प के पश्चिम की ओर जाने वाला मुख्य राजमार्ग बंद कर दिया गया है, जबकि उत्तर दिशा में स्थित न्यूडेगेट नगर में राहत एवं निकासी केंद्र स्थापित किया गया है। शुक्रवार प्रातः तक दक्षिण-पश्चिम ऑस्ट्रेलिया में सक्रिय चार प्रमुख आग में से एक यह भी थी। पर्थ से लगभग 120 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व स्थित चार छोटे कस्बों के लगभग 1,500 निवासियों को भी सुरक्षित स्थानों पर जाने के निर्देश दिए गए हैं, क्योंकि आग अनियंत्रित होकर उत्तर-पूर्व दिशा में फैल रही है।
इसके अतिरिक्त, फिट्जगेराल्ड रिवर राष्ट्रीय उद्यान से लगभग 60 किलोमीटर उत्तर स्थित डन रॉक प्रकृति अभयारण्य तथा 130 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में स्थित ग्रीन रेंज क्षेत्र के निकट भी आग की घटनाओं के कारण निम्न स्तर की आपात चेतावनी जारी की गई है। इन क्षेत्रों के लोगों को परिस्थितियों पर सतत निगरानी रखने और आवश्यकता पड़ने पर शीघ्र निकासी की तैयारी करने को कहा गया है। Australia News















