राजकीय विद्यालय में साइकिल वितरण कार्यक्रम आयोजित
Basant Panchami 2026: हनुमानगढ़। वसंत पंचमी के शुभ मौके पर शुक्रवार को जंक्शन स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में राज्य सरकार की योजना के तहत होनहार छात्राओं को साइकिलों का वितरण (Bicycle Distribution) किया गया। कार्यक्रम में नगर परिषद के निवर्तमान सभापति सुमित रणवां, प्राइवेट कॉलेज एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष तरुण विजय एवं कौरसिंह खोसा, बैंक ऑफ बड़ौदा के मैनेजर भंवरलाल अतिथि के रूप में मौजूद रहे। अतिथियों ने छात्राओं को साइकिलें प्रदान कर उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। Hanumangarh News
साइकिल वितरण के पश्चात विद्यालय प्रांगण में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया। साइकिल वितरण कार्यक्रम के साथ विद्यालय में मेगा पीटीएम व एसडीएमएसी-एसएमसी की बैठक का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर निवर्तमान सभापति सुमित रणवां ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि बेटियों की शिक्षा को बढ़ावा देना समाज और प्रदेश के विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि वसंत पंचमी जैसे शुभ पर्व पर छात्राओं को साइकिल प्रदान करना उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने वाला कदम है।
नियमित अध्ययन, अनुशासन और कड़ी मेहनत के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा
रणवां ने छात्राओं को नियमित अध्ययन, अनुशासन और कड़ी मेहनत के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हुए कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही वे अपने परिवार, विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन कर सकती हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार की ओर से छात्राओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह योजना संचालित की जा रही है। साइकिल मिलने से अब छात्राओं को घर से विद्यालय तथा विद्यालय से घर आने-जाने में सुविधा होगी, जिससे उनकी उपस्थिति और पढ़ाई में निरंतरता बनी रहेगी।
कार्यक्रम के दौरान एसडीएमसी सदस्य उर्मिला सोनी, छगनलाल बालासरिया, मोहनलाल निरानिया, गौतम स्वामी, देवीलाल वर्मा, मोहित बलाड़िया, ललित अरोड़ा, प्रधानाचार्य मंगलसिंह, ओमप्रकाश नांदेवाल, विनोद कुमार, विजय सिंह, नरेंद्र कुमार, हुकमचंद, नेहा, अभिलाषा, सरिता, पूनम रानी, पूनम मोदी, बबीता, प्रवीण, रीना, चरणजीत कौर, सुषमा, वीरपाल, पूनम शर्मा, राजकुमार मौजूद रहे। Hanumangarh News














