हमसे जुड़े

Follow us

13.2 C
Chandigarh
Friday, January 23, 2026
More
    Home राज्य राजस्थान शिक्षा के साथ...

    शिक्षा के साथ संस्कारों का दिया संदेश

    Hanumangarh News
    शिक्षा के साथ संस्कारों का दिया संदेश

    एसकेडीयू में वसंत पंचमी पर हवन व सरस्वती पूजन

    हनुमानगढ़। श्री खुशाल दास विश्वविद्यालय में विद्या की देवी मां सरस्वती को समर्पित वसंत पंचमी पर्व शुक्रवार को श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाया गया। इस पावन मौके पर विश्वविद्यालय परिसर स्थित यज्ञशाला में विधिवत हवन का आयोजन किया गया। हवन के पश्चात वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मां सरस्वती का पूजन किया गया तथा उन्हें नवीन पौशाक अर्पित की गई। हवन का संचालन पंडित रत्नलाल शास्त्री ने किया। Hanumangarh News

    कार्यक्रम में एसकेडीयू एवं गुड डे डिफेन्स सैनिक स्कूल के छात्र-छात्राओं व शिक्षकों ने हिस्सा लिया। सभी ने हवन में आहुति देकर मां सरस्वती का पूजन किया और ज्ञान व सद्बुद्धि का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर श्री गुरु गोबिंद सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष बाबूलाल जुनेजा ने कहा कि मां सरस्वती ज्ञान, विवेक और संस्कारों की अधिष्ठात्री देवी हैं। छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा के साथ संस्कारों का समावेश अत्यंत आवश्यक है। ऐसे धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन छात्र-छात्राओं में सकारात्मक सोच, अनुशासन और भारतीय संस्कृति के प्रति सम्मान विकसित करते हैं। Hanumangarh News