हमसे जुड़े

Follow us

13.2 C
Chandigarh
Friday, January 23, 2026
More
    Home राज्य राजस्थान किसानों ने सा...

    किसानों ने साधुवाला-बनवाला सड़क मार्ग परिवर्तन की मांग की तेज

    Hanumangarh News

    हनुमानगढ़। साधुवाला से बनवाला तथा बनवाला से हनुमानगढ़ तक प्रस्तावित सड़क निर्माण को लेकर क्षेत्र के किसानों में असंतोष व्याप्त है। प्रभावित किसानों ने सड़क निर्माण के प्रस्तावित मार्ग में परिवर्तन की मांग करते हुए शुक्रवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा और जनहित में निर्णय लेने की मांग की। किसानों ने बताया कि वर्तमान में जारी डीपीआर के अनुसार साधुवाला-बनवाला सड़क का निर्माण चक नम्बर 26 एलएलडब्ल्यू क्षेत्र से प्रस्तावित है। इस योजना के अंतर्गत लगभग 6.2376 हैक्टेयर उपजाऊ कृषि भूमि का अधिग्रहण किया जाना प्रस्तावित है। Hanumangarh News

    यदि आगे राष्ट्रीय राजमार्ग-54 से जोड़ा जाता है, तो आवागमन की बेहतर सुविधा मिलेगी

    किसानों का कहना है कि इतनी बड़ी मात्रा में भूमि अधिग्रहण से कई काश्तकार भूमिहीन हो जाएंगे, जिससे उनके सामने आजीविका का गंभीर संकट खड़ा हो जाएगा। वहीं यदि सड़क निर्माण को चक नम्बर 26 एलएलडब्ल्यू के स्थान पर चक नम्बर 24 एलएलडब्ल्यू ‘बी’ से किया जाता है, तो सड़क की कुल लंबाई लगभग 1.5 किलोमीटर कम हो जाएगी। इससे न केवल निर्माण लागत में कमी आएगी, बल्कि कृषि भूमि अधिग्रहण भी घटकर लगभग 2 हैक्टेयर रह जाएगा। किसानों ने बताया कि इस मार्ग को यदि आगे राष्ट्रीय राजमार्ग-54 से जोड़ा जाता है, तो क्षेत्र के लोगों को आवागमन की बेहतर सुविधा मिलेगी। किसानों का कहना है कि सड़क निर्माण का मुख्य उद्देश्य दूरी कम करना, यातायात को सुगम बनाना और ग्रामीण क्षेत्र को बेहतर सड़क सुविधा से जोड़ना है।

    चक नम्बर 24 एलएलडब्ल्यू ‘बी’ से होकर सड़क निर्माण इन सभी उद्देश्यों को अधिक प्रभावी ढंग से पूरा करता है, जबकि चक नम्बर 26 एलएलडब्ल्यू से प्रस्तावित मार्ग किसानों के लिए नुकसानदायक सिद्ध होगा। ज्ञापन सौंपते समय किसानों ने प्रशासन से मांग की कि मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए और जनहित को सर्वोपरि रखते हुए सड़क मार्ग में आवश्यक परिवर्तन किया जाए, ताकि विकास कार्यों के साथ-साथ किसानों की आजीविका भी सुरक्षित रह सके। इस मौके पर जसपाल सिंह, गुरराज सिंह, दर्शन सिंह, बलराज सिंह, सुखराज सिंह, यादविन्द्र सिंह, सुखपाल सिंह मौजूद रहे। Hanumangarh News