Alwar Marriage: अलवर। घर की छत की मुंडेर पर खड़ी एक युवती बार-बार आकाश की ओर दृष्टि डाल रही है। उसके मन में एक ही प्रश्न है—कब आएंगे मेरे दूल्हे? प्रतीक्षा साधारण नहीं है, क्योंकि उसका वर किसी कार या घोड़ी से नहीं, बल्कि हेलीकॉप्टर से बारात लेकर पहुंचने वाला है। स्वाभाविक है कि इस अनोखे आगमन को लेकर दुल्हन ही नहीं, पूरा नगर उत्सुकता से भरा हुआ है। Alwar News
अलवर में इस विशेष विवाह की चर्चा हर ओर है। लोग उस क्षण के साक्षी बनने को आतुर हैं, जब दूल्हा आकाश मार्ग से उतरकर अपनी जीवनसंगिनी को विदा कराने पहुंचेगा। विवाह स्थल पर बड़ी संख्या में नागरिक एकत्रित हो रहे हैं, ताकि वे इस अद्भुत दृश्य को अपनी आंखों से देख सकें। दूल्हा कृष्ण तैयारियों के साथ हेलीकॉप्टर से प्रस्थान कर चुका है। उड़ान भरने से पहले के प्रत्येक क्षण को चित्रों में संजोया गया, ताकि आने वाले वर्षों में यह स्मृति परिवार के लिए संजोई हुई धरोहर बनी रहे।
दूल्हे के पिता मुकेश ने इसे अपने जीवन का अत्यंत भावुक और गर्वपूर्ण अवसर बताया। उनके अनुसार, दूल्हे के दादा की इच्छा थी कि पोते की शादी में वह परंपरागत साधनों के स्थान पर हेलीकॉप्टर से बारात लेकर जाए। इसी इच्छा को पूरा करने के संकल्प के साथ उन्होंने यह विशेष व्यवस्था की। उन्होंने कहा कि आज उनका सपना साकार हो रहा है और इस प्रसंग से बढ़कर उनके लिए कोई खुशी नहीं हो सकती।
परिवार की पृष्ठभूमि की बात करें तो दूल्हा वर्तमान में अध्ययनरत है, जबकि दुल्हन प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही है। दूल्हे के पिता व्यवसाय से ठेकेदार हैं और दुल्हन के पिता व्यापारी। इस अनूठे विवाह आयोजन ने दोनों परिवारों के साथ-साथ पूरे क्षेत्र में उत्सव जैसा वातावरण बना दिया है। Alwar News















