सड़क पर बिछा मौत का जाल, पुलिस ने संभाला मोर्चा, प्रतिबंध की उठी मांग
डबवाली (सच कहूँ/सुभाष)। पतंग उड़ाने के नाम पर इस्तेमाल की जा रही चाइना डोर (Chinese Kite String) अब आमजन के लिए गंभीर खतरा बनती जा रही है। शहर और आसपास के क्षेत्रों में चाइना डोर से घायल होने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। राह चलते बाइक सवार, साइकिल चालक और पैदल यात्री इसकी चपेट में आकर गंभीर रूप से जख्मी हो रहे हैं। कई मामलों में गले, हाथ और चेहरे पर गहरे घाव तक लग चुके हैं, जिससे जान का खतरा भी बना रहता है। पतंग कटने के बाद चाइना डोर अक्सर सड़कों, बिजली के तारों और खंभों पर लटक जाती है, जो दूर से नजर नहीं आती। तेज रफ्तार से गुजरने वाले वाहन चालक अचानक इसकी चपेट में आ जाते हैं। खासकर भीड़भाड़ वाले इलाकों में यह खतरा और बढ़ गया है, जहां हर समय लोगों की आवाजाही रहती है। Sirsa News
पुलिसकर्मियों की सराहनीय समाजसेवा
आमजन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन भी सक्रिय भूमिका निभा रहा है। कई पुलिसकर्मी समाजसेवा की भावना से सड़कों व सार्वजनिक स्थानों पर पड़ी और लटकती चाइना डोर को स्वयं हटाकर एकत्र कर रहे हैं, ताकि किसी राहगीर या वाहन चालक को नुकसान न पहुंचे। पुलिस की यह पहल न केवल प्रशंसनीय है, बल्कि समाज के लिए एक सकारात्मक संदेश भी है।
बच्चों, बुजुर्गों व पक्षियों की जान पर खतरा | Sirsa News
बसंत पंचमी और अन्य त्योहारों के दौरान पतंगबाजी बढ़ने से यह समस्या और गंभीर हो जाती है। मासूम बच्चे, बुजुर्ग और रोजमर्रा के काम से निकलने वाले लोग हर समय जोखिम में रहते हैं। चाइना डोर न सिर्फ इंसानों बल्कि पक्षियों के लिए भी जानलेवा साबित हो रही है।
प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग
स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि चाइना डोर की बिक्री और उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए तथा नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही आमजन से भी अपील की गई है कि वे पतंगबाजी करते समय सुरक्षा, संवेदनशीलता और मानवता का विशेष ध्यान रखें। Sirsa News















