हमसे जुड़े

Follow us

10.5 C
Chandigarh
Friday, January 23, 2026
More
    Home देश चाइना डोर हटा...

    चाइना डोर हटाकर सुभाष सेठी ने समाज को दिया सुरक्षा का संदेश, मार्केट वासियों ने की सराहना

    Sirsa News
    चाइना डोर हटाकर सुभाष सेठी ने समाज को दिया सुरक्षा का संदेश, मार्केट वासियों ने की सराहना

    डबवाली (सच कहूँ/सुभाष)। बसंत पंचमी के अवसर पर पतंगबाजी के दौरान चाइना डोर के बढ़ते खतरे को देखते हुए समाजसेवा का सराहनीय उदाहरण सामने आया है। डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की शिक्षाओं व प्रेरणा से प्रेरित होकर न्यू बस स्टैंड रोड स्थित अत्यधिक भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में डबवाली निवासी सुभाष सेठी ने बिजली की तारों से लटक रही खतरनाक चाइना डोर को समय रहते हटाकर बड़ा हादसा टाल दिया। Sirsa News

    यह क्षेत्र रोजाना सैकड़ों राहगीरों, दोपहिया वाहन चालकों, स्कूली बच्चों और बुजुर्गों की आवाजाही वाला है। यदि समय रहते चाइना डोर नहीं हटाई जाती, तो किसी निर्दोष व्यक्ति के गंभीर रूप से घायल होने या जान जाने का खतरा था। चाइना डोर मनुष्यों के साथ-साथ पक्षियों और पशुओं के लिए भी घातक साबित हो रही है। सुभाष सेठी का यह कदम समाज में सुरक्षा, जागरूकता और मानवता की भावना को मजबूत करने वाला बताया जा रहा है। Sirsa News