नाथूसरी चौपटा (सच कहूँ/भगत सिंह)। राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर नाथूसरी चौपटा स्थित आंगनवाड़ी केंद्र में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बेटियों को गोद लेने वाले तीन दंपतियों किरण व जगदीश, चंद्रकला व हनुमान तथा राजरानी व राजाराम को सम्मानित किया गया। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रीना रानी ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में बेटियों के प्रति सकारात्मक सोच विकसित करना और उनके अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाना रहा। Sirsa News
इस दौरान बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत महिलाओं और ग्रामीणों को बेटियों की शिक्षा व आत्मनिर्भरता की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में बाल विवाह रोकने को लेकर जागरूकता फैलाई गई, गर्भवती महिलाओं की गोद भराई रस्म निभाई गई तथा पौधारोपण भी किया गया। साथ ही विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। इस अवसर पर आंगनवाड़ी सहायिका सरोज रानी, आशा वर्कर बबीता, अध्यापिका संतोष सहित ग्रामीण महिलाएं व बच्चे उपस्थित रहे। Sirsa News















