फाजिल्का (सच कहूँ न्यूज)। Fazilka: फाजिल्का जिले में सदर थाना पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी पाकिस्तान में फोन से बात कर हेरोइन मंगवाने की फिराक में था। सूचना के आधार पर उसे सतलुज करीक के पास से पकड़ा गया। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उसे कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। सदर थाना के एसएचओ प्रगट सिंह बेदी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान राज सिंह निवासी गांव महात्म नगर के रूप में हुई है। Fazilka
वह वॉट्सऐप कॉल के जरिए पाकिस्तान में विभिन्न नंबरों पर बात करता था और नशे की खेप मंगवाने की योजना बना रहा था। इस मामले में आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि राज सिंह पाकिस्तान में किन लोगों से संपर्क में था और भारत में किस नेटवर्क के साथ मिलकर नशे का कारोबार करना चाहता था। एसएचओ प्रगट सिंह सिद्धू ने कहा कि रिमांड के दौरान आरोपी से गहन पूछताछ की जाएगी ताकि पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जा सके। Fazilka
यह भी पढ़ें:– Transfer: हरियाणा में 5 आईएएस, 1 आईआरपीएस अधिकारी का तबादला















