हमसे जुड़े

Follow us

16.9 C
Chandigarh
Thursday, January 29, 2026
More
    Home देश पुलिस तैनाती ...

    पुलिस तैनाती के बीच सनौर विधायक पठानमाजरा की कोठी करवाई खाली

    Patiala News
    Patiala News: विधायक हरमीत पठानमाजरा की सरकारी कोठी को खाली करवाते प्रशासनिक अधिकारी।

    पुलिस प्रशासन ने 9-सी कोठी को जाने वाले सभी रास्ते किए सील

    • प्रशासन ने कोठी से सामान बाहर निकाला, पत्नी ने लगाए जबरदस्ती करने के आरोप

    पटियाला (सच कहूँ/खुशवीर सिंह तूर)। Patiala News: सनौर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा को आवंटित सरकारी कोठी को बुधवार को प्रशासन द्वारा खाली करवा लिया गया। इस दौरान विधायक की पत्नी, जो स्वास्थ्य की दृष्टि से अस्वस्थ चल रही हैं, ने इस कार्रवाई को सरकार की जबरदस्ती करार दिया। मौके पर पुलिस द्वारा चारों ओर से घेराबंदी कर विधायक का सामान कैंटरों में भरकर बाहर निकाल दिया गया। पठानमाजरा के वकील ने बताया कि इस मामले को लेकर डिप्टी कमिश्नर के समक्ष सुनवाई निर्धारित थी, लेकिन उससे पहले ही सरकारी कोठी खाली करवा ली गई।

    उल्लेखनीय है कि सनौर विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा द्वारा बाढ़ के दौरान अपनी ही सरकार के अधिकारियों और दिल्ली नेतृत्व के खिलाफ आवाज उठाने के बाद से उनके परिवार को लगातार परेशान किया जा रहा है। प्रशासन द्वारा उनकी कोठी की अलॉटमेंट रद्द कर दी गई थी और एसडीएम द्वारा इसे खाली करने के आदेश जारी किए गए थे। इसके बाद विधायक के वकील बिक्रमजीत सिंह द्वारा डिप्टी कमिश्नर पटियाला की अदालत में इस आदेश को चुनौती दी गई थी, जहां मामला विचाराधीन था। बुधवार सुबह अचानक पुलिस बल की भारी तैनाती के साथ सरकारी कोठी नंबर 9-सी की ओर जाने वाले सभी रास्तों को नाकाबंदी कर बंद कर दिया गया। उस समय विधायक की पत्नी सिमरजीत कौर पठानमाजरा कोठी में मौजूद थीं और उनसे कोठी खाली करने को कहा गया।

    सिमरजीत कौर पठानमाजरा ने कहा कि सरकार उनके साथ जबरदस्ती कर रही है, जबकि उनके पति वर्तमान विधायक हैं और उन्होंने किसी अन्य पार्टी में शामिल होने का भी कोई कदम नहीं उठाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि केवल उनकी ही कोठी खाली करवाई जा रही है, जबकि पूर्व पीआरटीसी चेयरमैन रणजोध सिंह हड़ाना की कोठी अभी तक खाली नहीं करवाई गई। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता यह सब देख रही है और आने वाले चुनावों में इसका जवाब देगी। इस दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा जबरदस्ती सरकारी कोठी खाली करवा ली गई। Patiala News

    पहले ही कोठी खाली करवाई: एडवोकेट

    विधायक पठानमाजरा के वकील बिक्रमजीत सिंह ने कहा कि इस सरकारी कोठी से संबंधित मामला डिप्टी कमिश्नर की अदालत में लंबित था और बुधवार को इसकी तारीख तय थी। बहस होनी थी, लेकिन उससे पहले ही पुलिस प्रशासन ने जबरदस्ती कोठी खाली करवा ली। उन्होंने कहा कि विधायक की पत्नी की तबीयत ठीक नहीं है, इसके बावजूद यह कार्रवाई की गई।

    विधायक पठानमाजरा ने किया विरोध

    विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा ने विदेश से लाइव होकर अपनी सरकारी कोठी को जबरदस्ती खाली करवाने का विरोध किया। उन्होंने कहा कि वे चुने हुए विधायक हैं और इस तरह कोठी खाली करवाना उचित नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि वे अब सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे और अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि सरकारी कोठियों का दुरुपयोग कौन कर रहा है। Patiala News