नामचर्चा एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केंद्र सादेवाला में हुई
खारियां (सच कहूँ/सुनील कुमार)। ब्लॉक चक्कां के गांव सादेवाला से डेरा सच्चा सौदा के निष्ठावान सेवादार रहे शरीरदानी सुरेश कुमार इन्सां के निमित्त स्वजनों द्वारा बुधवार को श्रद्धांजलि नामचर्चा रखी गई। नामचर्चा एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केंद्र सादेवाला में संपन्न हुई। इस मौके पर ब्लॉक चक्कां व रामपुर थेड़ी की सच्ची प्रेमी समितियों के जिम्मेदार व सेवादार, सच्चे नम्र सेवादारों सहित कई अन्य ब्लॉकों की साध संगत ने सचखंडवासी सुरेश इन्सां को श्रद्धांजलि दी। Sirsa News
नामचर्चा का आगाज ब्लॉक प्रेमी सेवक राजाराम इन्सां ने धन धन सतगुरु तेरा ही आसरा इलाही नारा लगाकर किया। जिसके बाद कविराज सदस्यों ने चेतावनी प्रथा भजन बोलकर मनुष्य के जीवन के मूल उद्देश्य को समझाने का प्रयास किया। नामचर्चा के दौरान सच्चे नम्र सेवादार रामपाल इन्सां ने कहा कि सचखंडवासी सुरेश इन्सां डेरा सच्चा सौदा के अनथक व निष्ठावान सेवादार रहे। जो लंबे समय तक गांव सादेवाला के प्रेमी सेवक रहे और अपने पूरे परिवार सहित गांव के बहुत से नए लोगों को डेरा सच्चा सौदा के रूहानियत के रास्ते से जोड़ा।
उन्होंने कहा कि सुरेश इन्सां ने डेरा सच्चा सौदा के मानवता भलाई कार्यों को आगे बढ़ते हुए जीते जी शरीर दान करने का प्रण लिया और स्वजनों ने उनकी अंतिम इच्छा को पूरा किया। नामचर्चा के समापन पर समूह साध संगत द्वारा अरदास विनती व सुमिरन कर प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर डेरा सच्चा सौदा से पहुंचे सच्चे नम्र सेवादारों व ब्लॉक के जिम्मेवारों ने सचखंडवासी परिवार को देहदान करने के लिए स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। नामचर्चा के दौरान सचखंडवासी का बेटा शशि पाल इन्सां, भाई विजय सिंह इन्सां, बेटी डोनल इन्सां, पुत्रवधू अनीता इन्सां सहित परिवार के सभी सदस्य व रिश्तेदार मौजूद रहे। Sirsa News















