हमसे जुड़े

Follow us

16.9 C
Chandigarh
Thursday, January 29, 2026
More
    Home चंडीगढ़ Bomb Threat: ...

    Bomb Threat: पंजाब सिविल सेक्रेटेरिएट को बम की धमकी मिली; बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड की टीमें मौके पर पहुंची

    Chandigarh News
    Chandigarh News: पंजाब सिविल सेक्रेटेरिएट को बम की धमकी मिली; बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड की टीमें मौके पर पहुंची

    चंडीगढ़ (सच कहूँ/एमके शायना)। Chandigarh Bomb Threat: पंजाब सिविल सेक्रेटेरिएट और चंडीगढ़ मिनी सेक्रेटेरिएट को गुरुवार सुबह बम की धमकी मिली है। इससे बड़े पैमाने पर अफरा-तफरी मच गई। यह धमकी ईमेल के ज़रिए भेजी गई थी, जिसके चलते एडमिनिस्ट्रेशन और सिक्योरिटी एजेंसियों को तुरंत अलर्ट रहने को कहा गया है। एहतियात के तौर पर पंजाब और हरियाणा सेक्रेटेरिएट कॉम्प्लेक्स खाली करा लिए गए हैं। सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। धमकी मिलते ही चंडीगढ़ पुलिस, पंजाब पुलिस, बम डिस्पोजल स्क्वॉड (बीडीएस), सीआईएसएफ, डॉग स्क्वॉड और दूसरी सिक्योरिटी एजेंसियां मौके पर पहुंच गई हैं। पूरे कॉम्प्लेक्स को सील कर दिया गया है और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। सेक्रेटेरिएट के हर ब्लॉक, कमरे और पार्किंग एरिया की अच्छी तरह से जांच की जा रही है कि कहीं कोई संदिग्ध चीज़ तो नहीं है। Chandigarh News

    यह धमकी एक एक जीमेल अकाउंट से आई है। जिसमें खास तौर पर मुख्यमंत्री भगवंत मान को धमकी दी गई है। इसमें लिखा है कि भगवंत मान का भी वही हाल होगा जो मंत्री बेअंत सिंह का हुआ था। जैसे ही यह मामला सामने आया, सभी सीनियर अधिकारियों को इसकी जानकारी दे दी गई। जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस हर जगह की तलाशी लेने की कोशिश कर रही है ताकि मामले की अच्छी तरह से जांच की जा सके। आपको बता दें कि यह जगह इसलिए अहम है क्योंकि यहां पूरे पंजाब से पांच हजार से ज़्यादा कर्मचारी और लोग अपने काम के लिए आते हैं।

    धमकियों के बाद, सेक्रेटेरिएट में चल रहे सभी एडमिनिस्ट्रेटिव काम कुछ समय के लिए रोक दिए गए हैं। अधिकारियों को अगली सूचना तक बिल्डिंग में न घुसने की सलाह दी गई है। घटना वाली जगह पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है और पूरे इलाके में सिक्योरिटी कड़ी कर दी गई है। Chandigarh News

    केंद्र और राज्य स्तर की एजेंसियां भी अलर्ट पर हैं। प्रशासन ने जनता से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और सिक्योरिटी एजेंसियों के साथ सहयोग करें। मामले को गंभीरता से लेते हुए, केंद्र और राज्य स्तर की एजेंसियां भी अलर्ट पर हैं। अभी तक, किसी भी तरह के एक्सप्लोसिव मटीरियल के मिलने की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सिक्योरिटी एजेंसियां कोई रिस्क नहीं ले रही हैं। जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति को नॉर्मल होने दिया जाएगा।

    आपको बता दें कि हाल ही में चंडीगढ़ के स्कूलों को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। इसी धमकी भरे ईमेल में पीएम मोदी को उनके पंजाब दौरे के दौरान टारगेट करने की धमकी दी गई थी। Chandigarh News

    यह भी पढ़ें:– Haryana News: शहरों के विकास पर हरियाणा सरकार खर्चेगी 127.87 करोड़ रुपए