नैनीताल/रामनगर/(एजेंसी)। उत्तराखंड में नैनीताल के साथ ही रामनगर,कालाढुंगी, कोटाबाग,पिरूमदारा, हल्द्वानी में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। आज आसमान में बादल छाए हुए है, जिसके चलते ठंड का असर साफ तौर पर महसूस किया जा रहा है । सूर्य के दर्शन नहीं होने से तापमान में गिरावट बनी रही और लोगों को गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ा। यदि बीते दिन की बात करें तो कल सुबह करीब 10 बजे तक मौसम अपेक्षाकृत साफ था और धूप भी खिली हुई थी। लोग सामान्य दिनचर्या में व्यस्त नजर आए, लेकिन इसके बाद अचानक मौसम बदला और घना कोहरा छा गया। कोहरे के कारण दृश्यता कम हो गई और ठंड में इजाफा दर्ज किया गया। शाम होते-होते ठंडी हवाओं ने लोगों को घरों में सिमटने पर मजबूर कर दिया।
आज स्थिति और भी अलग रही। सुबह से ही आसमान में घने बादल छाए रहे और सूर्य निकल ही नहीं पाया। बादलों की वजह से तापमान में कमी आई, वहीं नमी बढ़ने से सर्दी ज्यादा चुभने लगी। खासकर सुबह और शाम के समय ठंड का असर अधिक हो रहा। बुजुर्गों, बच्चों और सुबह टहलने निकलने वालों को विशेष सतर्कता बरतनी पड़ी।
स्थानीय लोगों का कहना है कि अचानक मौसम में आए इस बदलाव से स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी बढ़ सकती हैं, जैसे सर्दी-खांसी और जुकाम। वहीं व्यापारियों और किसानों की नजर भी मौसम पर टिकी हुई है, क्योंकि आने वाले दिनों में कोहरा और ठंड का असर बाजार और फसलों पर पड़ सकता है। मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल बादलों की आवाजाही बनी रह सकती है और ठंड का असर अगले कुछ दिनों तक जारी रहने की संभावना है। ऐसे में लोगों को सलाह दी गई है कि वे गर्म कपड़े पहनें, सुबह-शाम अनावश्यक बाहर निकलने से बचें और मौसम अपडेट पर नजर बनाए।













