नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि राष्ट्रपिता के आदर्श भारत के विकसित और आत्मनिर्भर राष्ट्र बनने के संकल्प के केंद्र में हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में प्रधानमंत्री ने कहा, “राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर मेरा सौ गुना नमन। पूज्य बापू ने हमेशा स्वदेशी पर जोर दिया, जो विकसित और आत्मनिर्भर भारत के हमारे संकल्प का एक मूलभूत स्तंभ है।”
मोदी ने कहा कि महात्मा गांधी का व्यक्तित्व और कर्म भारतीय पीढ़ियों को कर्तव्य के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करते रहेंगे। प्रधानमंत्री ने आगे कहा, “उनका व्यक्तित्व और कर्म देश के लोगों को कर्तव्य के मार्ग पर चलने के लिए सदा प्रेरित करते रहेंगे।” 30 जनवरी को भारत में महात्मा गांधी की स्मृति में शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है, जिनकी 1948 में इसी दिन हत्या कर दी गई थी।















