हमसे जुड़े

Follow us

19.9 C
Chandigarh
Friday, January 30, 2026
More

    NCR Children Murders: सौतेले पिता की नफरत कहर बनकर ले गई दो मासूमों की जान

    NCR Children Murders
    NCR Children Murders: सौतेला सौतेला ही होता है! सौतेले पिता की नफरत कहर ले गई दो मासूमों की जान

    Stepfathers Murders Stepsons: नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में घरेलू हिंसा की दो अलग-अलग घटनाओं ने समाज को झकझोर दिया है। दिल्ली और हरियाणा में सामने आए इन मामलों में दो व्यक्तियों पर अपने सौतेले पुत्रों की हत्या करने के आरोप लगे हैं। पुलिस दोनों प्रकरणों में विस्तृत जांच कर रही है। NCR Children Murders

    उत्तर-पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क क्षेत्र में सातवीं कक्षा में अध्ययनरत 12 वर्षीय बालक का शव एक सुनसान स्थान से बरामद किया गया। आरोप है कि उसका सौतेला पिता उसे विद्यालय से साथ ले गया और बाद में उस पर घातक हमला किया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, बालक के शरीर पर गंभीर चोटों के चिह्न पाए गए हैं, जिससे अत्यधिक क्रूरता की आशंका व्यक्त की जा रही है।

    परिवारजनों ने बताया कि आरोपी पूर्व में भी बच्चों के प्रति शत्रुतापूर्ण व्यवहार करता था। घटना के उपरांत शव को विधिक प्रक्रिया के तहत पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश प्रारंभ कर दी है तथा संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। फॉरेंसिक दल द्वारा घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए गए हैं।

    सौतेले पिता द्वारा की गई मारपीट के कारण बालक की हालत गंभीर

    दूसरी घटना हरियाणा के फरीदाबाद जनपद के सेक्टर-58 क्षेत्र की है, जहां दो वर्षीय बालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई। आरोप है कि सौतेले पिता द्वारा की गई मारपीट के कारण बालक की हालत गंभीर हुई। उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, किंतु चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकीय परीक्षण में शरीर पर चोटों के अनेक निशान पाए गए हैं।

    पुलिस ने इस प्रकरण में आरोपी को हिरासत में लेकर हत्या का मामला पंजीकृत किया है। पूछताछ में पारिवारिक विवाद और बालक के प्रति कठोर व्यवहार की बातें सामने आई हैं। अधिकारी यह पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं कि घटना के पीछे क्या कारण रहे। इन दोनों घटनाओं ने घरेलू हिंसा और पारिवारिक तनाव के गंभीर दुष्परिणामों को उजागर किया है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि तथ्यों के आधार पर कठोर विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। NCR Children Murders