मुंबई (सच कहूँ न्यूज़)। NMIMS ग्लास बिल्डिंग स्थित मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में बीती 23 जनवरी को आयोजित नरसी मोनजी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स के TEDxNMCollege Conference में शिक्षा, वित्त, नेतृत्व और आत्म-विकास से जुड़े वक्ताओं ने अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम में करीब 600 लोगों की भागीदारी रही। फेस्ट प्रतिनिधि ने सच कहूँ संवाददाता को बताया कि इस वर्ष की थीम ‘अंतरजाल—The Web Within’ रही, जो आधुनिक तकनीक और आंतरिक चेतना के आपसी संबंध को दर्शाती है। TEDx NM College
आयोजकों के अनुसार, ‘अंतरजाल’ को ऐसे विचारों के रूप में प्रस्तुत किया गया जो आत्म-मंथन और नए दृष्टिकोण को जन्म दें। सम्मेलन को इसी सोच के साथ डिजाइन किया गया था।

वक्ताओं की प्रमुख प्रस्तुतियाँ
- शिक्षाविद अनेरी शाह ने समग्र शिक्षा पर जोर दिया।
- वित्त विशेषज्ञ अभिषेक कर ने निवेश और मानसिकता पर अपने अनुभव साझा किए।
- कैप्टन रघु रमन ने अनुशासन और समय-प्रबंधन पर बात की।
- उज्ज्वल गढ़वी ने महाभारत के संदर्भों से निर्णय-क्षमता को समझाया।
- अभिनेत्री मधुरिमा तुली और वैभव केसवानी ने आत्म-विश्वास और आत्म-विकास पर विचार रखे।
ब्रांडिंग और संचार पर सत्र | TEDx NM College
आकांक्षा चतुर्वेदी ने सामाजिक बदलावों पर चर्चा की, जबकि डिजिटल उद्यमी मेहुल पुरोहित ने प्रभावी संचार और ब्रांड-निर्माण पर अपने विचार रखे। फेस्ट प्रतिनिधि ने सच कहूँ को बताया कि इन सत्रों का उद्देश्य युवाओं को नेतृत्व और संवाद कौशल के प्रति जागरूक करना था।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ
कार्यक्रम के दौरान पंकज थप्पा और उनकी टीम तथा ‘टाइगर पॉप’ ने नृत्य प्रस्तुतियाँ दीं।
Indo Gypsies बैंड और गायकों शंतनु भट्टाचार्य व ब्राइट रॉय ने समापन सत्र को यादगार बनाया।
आयोजकों की प्रतिक्रिया
फेस्ट प्रतिनिधि ने सच कहूँ संवाददाता को बताया कि TEDxNMCollege का उद्देश्य केवल मंच तक सीमित न रहकर युवाओं की सोच को प्रभावित करना है। सम्मेलन का समापन विचारों की निरंतर यात्रा के संदेश के साथ हुआ।















