हमसे जुड़े

Follow us

19.9 C
Chandigarh
Friday, January 30, 2026
More
    Home राज्य राजस्थान सरस्वती गर्ल्...

    सरस्वती गर्ल्स कॉलेज में आगजनी की सूचना से मचा हड़कंप

    Hanumangarh News
    सरस्वती गर्ल्स कॉलेज में आगजनी की सूचना से मचा हड़कंप

    जिला प्रशासन ने रेस्पॉन्स टाइम परखने के लिए कराई मॉक ड्रिल

    Hanumangarh Mock Drill: हनुमानगढ़। जंक्शन स्थित सरस्वती कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शुक्रवार को आगजनी की सूचना मिलने से कुछ देर के लिए हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही प्रशासन के अधिकारी एवं आपदा प्रबंधन की टीम तत्काल मौके पर पहुंच गई। बाद में स्पष्ट हुआ कि यह जिला प्रशासन द्वारा सतर्कता एवं आपदा प्रबंधन की तैयारियों को परखने के उद्देश्य से आयोजित मॉक ड्रिल थी। मॉक ड्रिल के तहत कॉलेज के प्रथम तल पर आग लगने की सूचना दी गई, जिस पर आपदा प्रबंधन टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आग बुझाने का अभ्यास किया। Hanumangarh News

    साथ ही आग की चपेट में आए व्यक्ति को रेस्क्यू कर उसे सीपीआर देकर जीवन रक्षक सहायता प्रदान करने का सफल प्रदर्शन किया गया। सूचना मिलते ही अतिरिक्त जिला कलक्टर उम्मेदी लाल मीणा भी तत्काल कॉलेज परिसर पहुंचे और मौके पर पहुंचकर समस्त स्थिति का निरीक्षण किया। उन्होंने रेस्पॉन्स टाइम, बचाव कार्यांे एवं आपात स्थिति से निपटने की प्रक्रिया का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जानकारी के अनुसार मॉक ड्रिल के तहत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संतोष राजपुरोहित की ओर से दोपहर 2 बजकर 6 मिनट पर कॉलेज परिसर में आग लगने तथा एक छात्रा के झुलसने की सूचना दूरभाष के माध्यम से कंट्रोल रूम को दी गई। सूचना मिलते ही महज चार मिनट में, दोपहर 2 बजकर 10 मिनट पर सिविल डिफेंस के जवानों की टीम मौके पर पहुंच गई।

    लगी आग पर फायर फाइटिंग सिस्टम के माध्यम से त्वरित नियंत्रण पाया

    सिविल डिफेंस के जवानों ने कॉलेज मैदान में लगी आग पर फायर फाइटिंग सिस्टम के माध्यम से त्वरित नियंत्रण पाया। इसके पश्चात प्रथम मंजिल पर आग लगने की स्थिति का अभ्यास किया गया, जहां जवानों ने सीढ़ी के जरिए ऊपर पहुंचकर फंसे व्यक्ति को सुरक्षित रेस्क्यू किया तथा उसे सीपीआर देकर उसकी जान बचाने का सफल प्रदर्शन किया। रेस्क्यू ऑपरेशन पूर्ण होने के बाद सिविल डिफेंस की ओर से अनाउंसमेंट कर स्थिति सामान्य होने की जानकारी दी गई।

    मॉक ड्रिल के उपरांत सिविल डिफेंस के जवानों ने कॉलेज छात्राओं को आगजनी की स्थिति में बरती जाने वाली सावधानियों तथा आग बुझाने के विभिन्न तरीकों की जानकारी देकर प्रशिक्षण भी दिया। एडीएम मीना ने बताया कि इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य किसी भी आपात स्थिति में प्रशासन और आपदा प्रबंधन टीम के समन्वय एवं तत्परता की जांच करना था, ताकि वास्तविक घटनाओं में त्वरित और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने कहा कि अभ्यास के दौरान सामने आई कमियों को चिन्हित कर उन्हें शीघ्र दूर किया जाएगा। Hanumangarh News