गोरीवाला (सच कहूँ/अनिल)। शरीरदानी सरदारनी गुरचरण कौर इन्सां के निमित्त श्रद्धांजलि नामचर्चा शुक्रवार को गांव मीठड़ी में उनके निवास स्थान पर संपन्न हुई। कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में रिश्तेदार, गणमान्य व्यक्ति एवं साध-संगत ने पहुंचकर सचखंडवासी को श्रद्धांजलि अर्पित की। ब्लॉक प्रेमी सेवक सुखमंदर सिंह इन्सां ने प्रार्थना के उपरांत विनती का शब्द बोलकर नामचर्चा की शुरूआत की। कविराजों ने चेतावनी, नाम प्रथाएं एवं कव्वालियां प्रस्तुत कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। कार्यक्रम के अंतिम चरण में परिजनों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया तथा सुमिरन के उपरांत प्रसाद वितरित किया गया। सेवादारों ने बताया कि गुरचरण कौर इन्सां का परिवार लंबे समय से डेरा सच्चा सौदा से जुड़कर मानवता भलाई के कार्यों में सक्रिय योगदान दे रहा है। Sirsa News
















