हमसे जुड़े

Follow us

16.5 C
Chandigarh
Saturday, January 31, 2026
More
    Home चंडीगढ़ SIR: हरियाणा ...

    SIR: हरियाणा कांग्रेस ने एसआईआर की निगरानी के लिए राज्य स्तरीय कार्य एवं निगरानी समिति गठित की

    Chandigarh News
    Chandigarh News: हरियाणा कांग्रेस ने एसआईआर की निगरानी के लिए राज्य स्तरीय कार्य एवं निगरानी समिति गठित की

    चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा कांग्रेस (Congress) कमेटी ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (स्पेशल एसआईआर) की प्रभावी निगरानी और गहन अध्ययन के लिए राज्य स्तरीय कार्य एवं निगरानी समिति का गठन किया है। कमेटी में प्रदेश अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह, नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा सह प्रभारी जितेंद्र बघेल और प्रफुल्ल गुडथे विधायक बीबी बतरा तथा पूर्व सीपीएस रामकिशन गुर्जर और रणधीर राणा एडवोकेट को शामिल किया गया है। Chandigarh News

    प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह ने बताया कि यह कदम पार्टी उच्च कमान के दिशा-निदेर्शों के अनुरूप उठाया गया है। उन्होंने कहा कि एसआईआर प्रक्रिया के दौरान मतदाता सूची में संभावित कमियों गड़बड़ियों और अनियमितताओं का गहन अध्ययन किया जाएगा। साथ ही जनता में व्यापक जागरूकता फैलाने के प्रयास किए जाएंगे ताकि कोई भी पात्र मतदाता अपने मताधिकार से वंचित न रहे। उन्होंने जोर देकर कहा कि एसआईआर का उद्देश्य मतदाता सूची को शुद्ध और सटीक बनाना है लेकिन यदि प्रक्रिया में किसी तरह की पक्षपातपूर्णता या गलत तरीके अपनाए गए तो कांग्रेस पार्टी उसका कड़ा विरोध करेगी।

    कमेटी राज्य स्तर पर समन्वय बनाते हुए जिला और बूथ स्तर पर सक्रिय निगरानी सुनिश्चित करेगी ताकि नागरिकों के मताधिकार की रक्षा हो सके। कांग्रेस ने कार्यकतार्ओं से अपील की है कि वे इस अभियान में सक्रिय भूमिका निभाएं और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पार्टी को दें। पार्टी का कहना है कि यह पहल लोकतंत्र की मूल भावना को मजबूत करने और मतदाताओं के हितों की सुरक्षा के लिए उठाई गई है। Chandigarh News

    यह भी पढ़ें:– हरियाणा के इस जिले की बदल जाएगी तस्वीर, लोगों को मिलेगी सुविधा