हमसे जुड़े

Follow us

16.5 C
Chandigarh
Saturday, January 31, 2026
More

    261 करोड़ से बदलेगी मोरना मिल की हालत, चंदन चौहान हुए गदगद

    Morena News
    Morena News: 261 करोड़ से बदलेगी मोरना मिल की हालत,चंदन चौहान हुए गदगद

    मोरना (सच कहूँ न्यूज़)। Morena News: क्षेत्र की दी गंगा किसान सहकारी चीनी मिल्स के विस्तारीकरण व आधुनिकीकरण की सरकार की घोषणा के बाद क्षेत्र के बिजनौर सांसद चंदन चौहान ने प्रदेश के मुख्यमंत्री व रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी को इस ऐतिहासिक कार्य का श्रेय देते हुए क्षेत्र की जनता को बधाई देकर मिष्ठान का वितरण किया इस दौरान मंत्री सहित रालोद के विधायक व पदाधिकारी मौजूद रहे।

    मोरना स्थित दी गंगा किसान सहकारी चीनी मिल के परिसर में आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए सांसद चंदन चौहान ने कहा कि जब वह मीरापुर से विधायक थे तभी से उन्होंने चीनी मिल की जर्जर हालत और पेराई क्षमता की मांग सदन से लेकर शासन तक प्रमुखता से उठाई थी और सांसद बनने के बाद लगातार पैरवी कर बजट स्वीकृत कर लिया। शासन द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पब्लिक इन्वेस्टमेंट बोर्ड ने परियोजना की कुल लागत 261.91 करोड़ का मूल्यांकन कर संस्तुति प्रदान की गई। Morena News

    हालांकि डीपीआर के अनुसार इसकी अनुमानित लागत 275.65 करोड़ आंकी गई थी इस परियोजना का वित्त पोषण 50% राज्य सरकार की अंश पूंजी और 50% राज्य सरकार द्वारा ऋण के रूप में किया जाएगा। वर्तमान में मोरना चीनी मिल की पहरी एक क्षमता मात्र 2500 टीसीडी है जो लगभग 29 वर्ष पुराने विस्तार के बाद नई योजना के तहत मिल की क्षमता 5000 टीसीडी की जाएगी नई चीनी मिल नवीनतम तकनीक पर आधारित होगी जिससे न केवल पराई क्षमता बढ़ेगी बल्कि चीनी की रिकवरी में भी भारी सुधार होगा मंत्री परिषद की टिप्पणी के अनुसार मेल का लक्ष्य चीनी परता 11.50% तक ले जाने का है।

    क्षेत्र के किसानों को अब दूसरे मिल का रुख नहीं करना पड़ेगा और नहीं गन्ना सप्लाई में देरी होगी आधुनिक प्लांट लगने से क्षेत्र में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से किसानों को लाभ मिलेगा व क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। मोरना मिल गन्ना बाहुल्य क्षेत्र में स्थित है लेकिन कम क्षमता के कारण किसानों का पूरा गन्ना पराई नहीं हो पाता था प्लांट और मशीनरी पुरानी होने कारण उत्पादन लागत अधिक थी और मिल लगातार वित्त घाटे में जा रही थी अब आधुनिक मशीनों से मिल की कार्य क्षमता और किसानो की आमदनी में इजाफा होगा। नई यूनिट के निर्माण से क्षेत्र मे रोजगार के अनेक अवसर मिलेंगे।

    इस अवसर पर मंत्री अनिल कुमार, विधायक मिथलेश पाल, मंडल अध्यक्ष प्रभात तोमर, जिलाध्यक्ष संदीप मलिक, योगराज सिंह,नूर सलीम राणा, अजीत राठी, संजय राठी,राव वारिस,डॉ.अमित ठाकरान, मिल के प्रधान प्रबंधक वी.पी.पांडे, बिन्नू राठी, राजीव डायरेक्टर आदि मौजूद रहे। Morena News