सीआरपीएफ की ड्रेस में पहुंचे नक्सलियों ने की मारपीट

Naxalites, Beating, CRPF Dress

सुकमा (एजेंसी)।

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों की वेशभूषा में पहुंचकर कई ग्रामीणों के साथ बुरी तरह मारपीट की और उनके घर में रखी नगदी लेकर भाग गए। मामले की जानकारी सीआरपीएफ तक पहुंचने के बाद अधिकारियों ने उनके जवानों के ऐसे किसी घटना में शामिल होने से इंकार किया, जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात नक्सलियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

मरईगुड़ा थाना पुलिस सूत्रों ने बताया कि ग्राम आरगट्टा में कल सुबह सीआरपीएफ की वेशभूषा में हथियारों से लैस 20 से 25 नक्सली गांव में पहुंचे। नक्सलियों ने ग्रामीणों की बुरी तरह पिटाई की और घरों में घुसकर सामान बाहर फेंक दिया। वे ग्रामीणों के 20 हजार रुपए भी ले गए। घटना के बाद सहमे लोगों ने सीआरपीएफ बटालियन के अफसरों और पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी। सीआरपीएफ अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से ऐसी कोई घटना में उनके जवानों के शामिल नहीं होने की बात कही।

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।