पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लिया स्थिति का जायजा
मोगा(लखवीर सिंह)। मोगा-फिरोजपुर रोड पर गांव दारापुर नजदीक दर्दनाक सड़क हादसे में मोटरसाईकल सवार पति-पत्नी की मौके पर मौत व बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल लड़की को ईलाज के लिए अस्पताल पहुंंचाया गया। मौके से एकत्रित जानकारी अनुसार जीत (35 साल) निवासी खोसा रणधीर अपनी पत्नी माया व दो लड़कियां व एक लड़के साथ मोटरसाईकल पर सवार ढिंढोरे अपनी रिश्तेदारी में गांव दीप सिंह वाला जिला फरीदकोट में अपनी साली के लड़के विवाह समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे।
बाल-बाल बचे दो बच्चे
जब वह गांव दारापुर टोल प्लाजा के पास पहुंचे तो सामने से आ रहे रेत के भरे ट्रैक्टर ट्राली ने उनके मोटरसाईकल को टक्कर मार दी, जिससे वह मोटरसाईकल से गिर गए व उक्त जीत रेत के भरे ट्रैक्टर ट्राली नीचे आ गया व उसकी पत्नी माया साईड पर गिरने के कारण उसके सिर में गंभीर चोटें लगीं, जिस कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई और उनकी 4 वर्षीय की बेटी अनीशा गंभीर रूप से घायल हो गई व दो बच्चे बाल-बाल बच गए। घायल हुई अनीशा को ईलाज के लिए 108 ऐबूलैस द्वारा सिविल अस्पताल मोगा पहुंचाया गया।
जिसकी हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे गुरू गोबिंद मैडीकल कालेज व अस्पताल फरीदकोट रैफर कर दिया। ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। हादसे का पता चलते ही थाना सदर पुलिस मौके पर पहुुंची व मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल मोगा पहुंचाया। पुलिस ने हादसे की जांच-पड़ताल शुरु कर दी है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।















