पुलिस डकैतों की सरगर्मी से तलाश कर रही है
चित्रकूट (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में मानिकपुर क्षेत्र में सोमवार सुबह चेन्नई से छपरा जा रही गंगा-कावेरी एक्सप्रेस में हथियार बंद डकैतों ने यात्रियों के साथ लूटपाट की और फायरिंग करते हुए भाग गये। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) सूत्रों ने यहां बताया कि ट्रेन संख्या 12569 गंगा-कावेरी एक्सप्रेस में पन्हई रेलवे स्ट्रेशन के पास करीब 12 डकैतों ने चेनपुली कर ट्रेन को रोक लिया और एस-6 और एस-7 में यात्रियों को आंतकित कर उनसे लूटपाट की। इस दौरान सुरक्षा में तैनात जवान मौके पर पहुंचे और दोनों ओर से फायरिंग की गई। उन्होंने बताया कि बदमाश लूटपाट के बाद फायरिंग करते हुए भाग गये। घटना सोमवार सुबह करीब दो बजे की है। पुलिस डकैतों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।















