हमसे जुड़े

Follow us

12.8 C
Chandigarh
Saturday, January 17, 2026
More
    Home देश कांग्रेस का आ...

    कांग्रेस का आरोप, गड़बड़ियां छिपाने भाजपा का मीडिया सेंटर शहर से दूर

    Congress allegations on BJP

    भोपाल (एजेंसी)। मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी के विधानसभा चुनाव के लिए आज खोले गए नए मीडिया सेंटर पर कांग्रेस ने हमला बोलते हुए कहा है कि पार्टी ने चुनाव के दौरान किए जाने वाले सत्ता के दुरुपयोग और गड़बड़ियों को मीडिया से छिपाने के लिए अपने कार्यालय से दूर मीडिया सेंटर बनाया है। (Congress allegations on BJP)

    विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने आरोप लगाया कि अपनी हार देखते हुए भाजपा बड़े पैमाने पर गड़बड़ी करने जा रही है, इसकी रणनीति तैयार कर ली गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि ये सभी काम मीडिया की नजरों में नहीं आ सकें, इसलिए स्थानीय कार्यालय से अलग जाकर मीडिया सेंटर शहर से दूर एक निजी होटल में बनाया गया है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि पार्टियों के मीडिया सेंटर अमूमन पार्टी कार्यालय में ही होते हैं। इस कदम का मतलब है कि भाजपा अपने कार्यालय को चुनाव प्रभावित करने के लिए धन-बल और सत्ता के दुरूपयोग का केंद्र बनाने जा रही है।

    Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।