हमसे जुड़े

Follow us

22.9 C
Chandigarh
Monday, January 19, 2026
More

    पोम्पियो ने सीरिया के मुद्दे पर फ्रांस-ब्रिटेन के विदेश मंत्रियों से की बात

    Metal Ban on Iran

    वाशिंगटन 06 मार्च (एजेंसी)

    अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियोे ने मंगलवार को सीरिया के मुद्दे पर फ्रांस तथा ब्रिटेन के विदेश मंत्रियों से बात की। अमेरिका के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रॉबर्ट पालाडिनो ने कहा, “आज श्री पोम्पियो ने इस्लामिक स्टेट (आईएस) को परास्त करने के वैश्विक प्रयास के मुद्दे पर विशेष रूप से सीरिया और इराक में, फ्रांस के विदेश मंत्री ले ड्रियान से चर्चा की।”

    अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने एक अलग बयान जारी कर बताया कि पोम्पियो ने सीरिया में अंतरराष्ट्रीय गठबंधन द्वारा की जा रही कार्रवाइयों के मुद्दे पर ब्रिटेन के विदेश मंत्री जेरेमी हंट से बात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने इरान तथा उत्तर कोरिया के परमाणु निरस्त्रीकरण जैसे कई अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी चर्चा की। उल्लेखनीय है कि अमेरिका के नेतृत्व में 70 से अधिक देशों की गठबंधन सेना सीरिया और इराक में आईएस के खिलाफ सैन्य अभियान चला रही हैं।

     

    Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।