अधीक्षण खनिज अभियंता एक लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार

arrested

एफडीआर जारी कराने के लिए दो लाख रुपए की रिश्वत मांगी (arrested)

कोटा (एजेंसी)। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने आज कोटा में खनन विभाग के (arrested)  अधीक्षण खनिज अभियंता पन्ना लाल मीणा को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। ब्यूरो के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार ब्यूरो के बूंदी पुलिस उपाधीक्षक तरुण कुमार सोमानी के नेतृत्व में ब्यूरो टीम ने कोटा में श्री मीणा को उनके सरकारी आवास पर एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। मीणा ने परिवादी एवं बूंदी जिले के केशोरायपाटन निवासी राजेन्द्र कुमार शर्मा से ठेके की धरोहर राशि एवं बैंक गारंटी की अलग अलग एफडीआर जारी कराने के लिए दो लाख रुपए की रिश्वत मांगी और गत 22 दिसम्बर को तय हुआ कि इस मामले में 25 दिसम्बर को एक लाख रुपए देना है।

शर्मा का कोटा की लाडपुरा तहसील के राजस्व क्षेत्र में खनिज सेण्ड स्टोन एवं मेसेनरी स्टोन का अधिक अधिशुल्क संग्रहण करने का ठेका था जिसकी अवधि गत 31 मार्च को समाप्त हो गई थी। परिवादी की शिकायत पर ब्यूरो टीम ने श्री मीणा को उसके सरकारी आवास पर परिवादी से एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।