Election: दो पंचायतों में निर्विरोध सरपंच तय, झाब में सर्वाधिक 9 उम्मीदवार मैदान में

Rajasthan Panchayat elections

नामांकन जांच व नामवापसी के बाद चुनावी तस्वीर साफ |Election

चितलवाना (एजेंसी)। पंचायत समिति की 27 ग्राम पंचायत के पंच व सरपंच के चुनाव (Election) को लेकर पंचायत मुख्यालय पर नामांकन जांच व नामवापसी के बाद चुनावी तस्वीर साफ हो चुकी है। ग्राम पंचायत भाटकी व खेजडिय़ाली में नामवापसी के बाद एक-एक उम्मीदवार ही मैदान में शेष रहे। ऐसे में भाटकी में अल्कादेवी पत्नी सेंधाराम लोहार व खेजडिय़ाली में नेनू देवी पत्नी हरजीराम का निर्विरोध निर्वाचन तय है। इधर, पंचायतीराज चुनाव में पंच व सरपंच के चुनाव को लेकर आवेदन के दूसरे दिन ही नामवापसी के लिए उम्मीदवार दिनभर मान मनुहार करते नजर आए।

यहां सीधी टक्कर | Election

  • पंचायत चुनावों को लेकर समिति क्षेत्र की पांच पंचायतों में सीधी टक्कर होगी।
  • जिसमें दूठवा, केसुरी, सूंथड़ी, सिवाहियों की ढाणी व टांपी ग्राम पंचायत शामिल हैं।
  • वहीं भीमगुड़ा, रामपुरा, चितलवाना, काछेला, सेसावा, खासरवी व सुराचंद में त्रिकोणीय मुकाबला होगा।

यहां सबसे ज्यादा उम्मीदवार |Election

  • झाब में 9
  • देवड़ा में 7
  • गोमी, ईटादा में 6
  • होतीगांव, जोधावास, जानवी में 5
  • डंगरी, जोरादर, केरिया, निम्बाऊ, विरावा व मेघावा  4 उम्मीदवार

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।

Rajasthan, Gram, Panchayat, Election