बरामद किए हथियार व हेरोईन की 80 करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही कीमत | Heroin
- दो मैगजीन, 90 कारतूस सहित हथियार भी बरामद
 
जालंधर (एजेंसी)। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पिछले 24 घंटों दौरान पंजाब में फिरोजपुर, अमृतसर और गुरदासपुर सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के नजदीक से 36 किलोग्राम (Heroin) हेरोइन और हथियार बरामद किए हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इनकी कीमत लगभग एक अरब 80 करोड़ रुपए से अधिक बताई जा रही है।
बीएसएफ के उपमहानिदेशक एवं प्रवक्ता भास्कर सिंह रावत ने बताया कि शुक्रवार को पंजाब में गुरदासपुर सेक्टर की सीमा चौकी चौंतरा के क्षेत्र में सीमा सुरक्षा बल और तस्करों में हुई मुठभेड़ के पश्चात सुरक्षा बलों ने 22 किलोग्राम हेरोइन, दो मैगजीन, 90 कारतूस, दो मोबाइल फोन, एक वाई-फाई, 10 प्लास्टिक के पाइप और चार जोड़े प्लास्टिक जूते बरामद हुए हैं।
घटनास्थल से देखे गए दो तस्करों के पैरों के निशान | Heroin
उन्होंने बताया कि सीमा पर लगी कंटीली बाड़ के नजदीक कुछ हलचल महसूस करते हुए सुरक्षा बलों ने लगभग 10 गोलियां चलाइं, लेकिन तस्कर हेरोइन के पैकेट फैंक कर वापस पाकिस्तान की सीमा में प्रवेश कर गए। घटनास्थल से दो तस्करों के पैरों के निशान देखे गए हैं। इसके अलावा बीएसएफ अमृतसर सेक्टर में सीमा पर लगी कंटीली तार के नजदीक से 12 किलो 522 ग्राम हेरोइन, एक पिस्तौल, एक मैगजीन और नौ कारतूस बरामद किए हैं। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पंजाब में फिरोजपुर सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के नजदीक से दो किलोग्राम हेरोइन बरामद की है।
बीएसएफ ने इस वर्ष अब तक बरामद की 51 किलो 307 ग्राम हेरोइन
- रावत ने बताया कि बीएसएफ ने इस वर्ष अब तक 51 किलो 307 ग्राम हेरोइन बरामद की है।
 - इसके अतिरिक्त जवानों ने भारतीय सीमा लांघने के आरोप में नौ लोगों तथा एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
 - इसके अतिरिक्त तीन मैगजीन, एक पिस्तौल, 99 कारतूस, पाकिस्तान के दो मोबाइल फोन, पाकिस्तान के दो सिम कार्ड और एक पाक मोबाइल राउटर बरामद किए हैं।
 
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।















