Hardoi Train Accident Conspiracy: हरदोई (उत्तर प्रदेश)। हरदोई जनपद में एक बार फिर असामाजिक तत्वों ने रेलवे मार्ग को बाधित करने का प्रयास किया, किन्तु लोको पायलट की तत्परता और विवेक के चलते एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। यह घटना दलेलनगर और उमरताली रेलवे स्टेशनों के मध्य, किलोमीटर संख्या 1129/14 के पास घटी। कुछ अराजक तत्वों ने रेलवे पटरियों पर लकड़ी के टुकड़े और लोहे के अर्थिंग तार रखकर राजधानी एक्सप्रेस (नई दिल्ली से डिब्रूगढ़) और काठगोदाम-लखनऊ एक्सप्रेस को पटरी से उतारने की साज़िश रची। UP News
शाम लगभग 5:45 बजे जब राजधानी एक्सप्रेस लखनऊ की ओर बढ़ रही थी, तभी लोको पायलट ने पटरियों पर कुछ संदिग्ध वस्तुएँ देखीं। उन्होंने त्वरित निर्णय लेते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका और पटरियों पर रखे अवरोधों को हटाया। इसके बाद रेलवे अधिकारियों को सूचित किया गया और ट्रैक की जाँच प्रारंभ हुई। ट्रेन कुछ समय के लिए रुकी रही।
राजधानी एक्सप्रेस के सुरक्षित निकल जाने के कुछ ही समय बाद, उन्हीं असामाजिक तत्वों ने पुनः पटरियों पर वही सामग्री रख दी। इस बार उनका निशाना बनी काठगोदाम से लखनऊ जा रही एक्सप्रेस ट्रेन। सौभाग्यवश, इस बार भी लोको पायलट ने सतर्कता दिखाते हुए ट्रेन को समय रहते रोक दिया और दुर्घटना को टाल दिया।
जीआरपी, आरपीएफ और स्थानीय प्रशासन की टीमें मौके पर पहुँचीं | UP News
घटना की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी, जीआरपी, आरपीएफ और स्थानीय प्रशासन की टीमें मौके पर पहुँचीं। हरदोई जीआरपी प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश सिंह, बालामऊ आरपीएफ प्रभारी एवं अन्य अधिकारियों ने घटनास्थल पर ट्रैक की गहन जाँच की। सघन निरीक्षण के उपरांत शाम 7:30 बजे ट्रैक को सुरक्षित घोषित कर दिया गया और रेल यातायात पुनः सामान्य हुआ।
यह पहली बार नहीं है जब हरदोई में रेलवे ट्रैक को नुकसान पहुँचाने का प्रयास हुआ हो। पूर्व में भी ऐसी घटनाएँ सामने आ चुकी हैं, जिनमें ट्रैक पर लोहे के टुकड़े, लकड़ियाँ एवं अन्य बाधाएँ रखकर ट्रेनें रोकने या दुर्घटनाग्रस्त करने का प्रयास किया गया। दिलावर नगर और हरदोई आउटर क्षेत्र में भी ऐसे प्रयासों की पुष्टि हुई है, किंतु पुलिस अब तक किसी भी आरोपी को गिरफ़्तार नहीं कर सकी है।
रेल प्रशासन ने घटना को अत्यंत गंभीर मानते हुए पटरियों की निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, स्थानीय नागरिकों से अनुरोध किया गया है कि वे रेलवे ट्रैक के आस-पास किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल प्रशासन को दें, जिससे भविष्य में किसी प्रकार की अनहोनी रोकी जा सके। रेलवे सुरक्षा बल और पुलिस की संयुक्त टीमें घटना की जाँच कर रही हैं, तथा शीघ्र ही दोषियों को पकड़ने की कार्रवाई की जा रही है। UP News
Amrit Bharat Yojana: पीएम मोदी करने आ रहे हैं डबवाली के नए रेलवे स्टेशन का उद्घाटन!