बच्चों की सूझबूझ से बची जान, सांडों का आतंक

Tohana News
Tohana News: बच्चों की सूझबूझ से बची जान, सांडों का आतंक

टोहाना (सच कहूँ/सुरेन्द्र समैण)। Tohana News: टोहाना में एक सांड ने 4 बच्चों पर हमला कर दिया और एक को सींग पर उठा दिया। घटना टोहाना के रामनगर इलाके की है और गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बच्चे ने सूझबूझ दिखाते हुए भागकर अपनी जान बचाई। नगर परिषद ने बेसहारा पशुओं की समस्या से निपटने के लिए एक निजी कंपनी को ठेका दिया है। कंपनी को प्रति सांड 1000 रुपए पकड़ने के दिए जाते हैं। इसके बावजूद शहर में आवारा पशुओं की संख्या में कोई कमी नहीं आई है।

सामाजिक कार्यकर्ता गौरव ने मंगलवार को नगर परिषद को शिकायत दी है। उन्होंने कंपनी का ठेका रद्द करने की मांग की है। लगातार बढ़ते हादसों के कारण स्थानीय लोगों में भय का माहौल है। इससे पहले करीबन एक माह पहले गोशाला में गाय को रोटी देने के लिए साइकिल पर जा रहे बुजुर्ग को सांड ने टक्कर मार दी थी, जिससे बुजुर्ग को गंभीर अवस्था में हिसार रेफर कर दिया था जिसके बाद उसे कई दिन बाद छुट्टी मिली थी। नगर परिषद ने उसके बाद ही सांड को पकड़ने के लिए टेंडर दिया था, लेकिन उसके बाद भी समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। Tohana News

यह भी पढ़ें:– ऊंचागांव के अग्निवीर नितिन प्रजापति की हृदयाघात से मौत, कोहराम