हमसे जुड़े

Follow us

21.9 C
Chandigarh
Wednesday, January 21, 2026
More
    Home राज्य राजस्थान घर में घुसकर ...

    घर में घुसकर मारपीट व नकदी लूट का आरोप

    Hanumangarh News
    Rawatsar Police Station

    न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

    हनुमानगढ़। रावतसर थाना क्षेत्र के गांव गन्धेली में पारिवारिक संपत्ति विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। बुजुर्ग महिला के घर में घुसकर मारपीट करने और नकदी लूटने के मामले में न्यायालय के आदेश पर रावतसर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। Hanumangarh News

    पुलिस के अनुसार, गन्धेली निवासी मंछा (60) पत्नी भागसिंह ने न्यायालय में प्रस्तुत परिवाद में बताया कि उसका पुत्र कुलदीप पुत्र भागसिंह नशे का आदी और आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है। कुलदीप अपनी पत्नी गीता देवी के साथ मिलकर उस पर उसकी कृषि भूमि और मकान अपने नाम करवाने का लगातार दबाव बनाता रहा है। मना करने पर वह अपने ससुर सतपाल पुत्र हजारी निवासी चान्दु तहसील माणुका जिला संगरूर, पंजाब, साले मनोज, राजू और ननद आशा देवी के साथ मिलकर उसे, उसके पति भागसिंह और बड़े पुत्र राजपाल के साथ मारपीट करता रहा। पूर्व में इस मामले को लेकर गांव में पंचायती भी हुई थी, जिसमें सभी आरोपियों ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए भविष्य में मारपीट न करने और संपत्ति अपने नाम न करवाने का आश्वासन दिया था।

    इसके बावजूद 11 दिसम्बर 2025 की रात करीब 8 बजे सभी आरोपी शराब के नशे में लाठी-डंडों से लैस होकर उसके घर में घुस आए। इन्होंने उससे, उसकी पुत्री सावित्री और पौत्र के साथ बेरहमी से मारपीट की तथा घर में रखी संदूक का ताला तोड़कर उसमें रखे 35 हजार रुपए लूट लिए। शोर मचाने पर आसपास से गुजर रहे लोगों ने मौके पर पहुंचकर उन्हें बचाया। जाते समय आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पीड़िता ने आरोपियों को नशेड़ी, आवारा और आपराधिक किस्म का बताते हुए अपने परिवार की जान-माल की सुरक्षा को लेकर आशंका जताई है। पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर मामला दर्ज कर जांच एएसआई बिरजू सिंह को सौंपी है। Hanumangarh News

    घर में घुसकर जानलेवा हमला, नकदी लूटकर दी जान से मारने की धमकी

    हनुमानगढ़। भिरानी थाना क्षेत्र के गांव गदरा में घर में घुसकर युवक पर जानलेवा हमला करने और नकदी लूटने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, गदरा निवासी अनुज (19) पुत्र सतवीर सिंह कुम्हार ने थाना में टाइपशुदा रिपोर्ट पेश की। पीड़ित ने बताया कि उसके घर पर चिनाई का कार्य चल रहा था। 19 जनवरी को दोपहर करीब 12 बजे मिस्त्री राजकुमार और दो दिहाड़ी मजदूर काम कर रहे थे।

    इसी दौरान वह अनिल डूडी से 20 हजार रुपए नकद लेकर घर पहुंचा था। उसी समय गांव के ही महेंद्र पुत्र ओमप्रकाश और हरद्वारी पुत्र ओमप्रकाश बिश्नोई, जबरन घर में घुस आए। महेंद्र ने कस्सी और कुल्हाड़ी से उस पर जानलेवा हमला किया, जिससे उसके सीने, कंधे और घुटने पर गंभीर चोटें आईं। वहीं हरद्वारी ने भी सीना, कंधा, सिर, आंख, पैर और हाथ की अंगुली पर वार कर घायल कर दिया। आरोपियों ने उसकी जेब में रखे 20 हजार रुपए जबरन निकाल लिए और उसे व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने दोनों आरोपियों को आपराधिक प्रवृत्ति का बताते हुए जान-माल का खतरा बताया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हेड कांस्टेबल इंद्राज को सौंपी है। Hanumangarh News