VIP Number: कैथल के दंपति ने 37 लाख में खरीदा हरियाणा का बहुचर्चित वीआईपी नंबर HR 88 B 8888

Kaithal News
Kaithal News: संदीप अपने वाहनों में प्रयोग किये गये 888 सीरिज के नम्बरों की लिस्ट दिखाते हुए

पहली बोली में 1 करोड़ 17 लाख रुपये की बोली लगाने वाला हिसार के कारोबारी ने नहीं किया समय पर भुगतान

कैथल (सच कहूँ/कुलदीप नैन)। Kaithal News: हरियाणा का चर्चित वीआईपी नंबर HR 88 B 8888 एक बार फिर सुर्खियों में है। कुछ दिन पहले यह नंबर हिसार के कारोबारी सुधीर कुमार ने 1 करोड़ 17 लाख रुपये की बोली में खरीदा था, लेकिन समय पर भुगतान न करने के कारण उनका आवंटन रद्द कर दिया गया। इसके बाद परिवहन विभाग ने नंबर की दोबारा नीलामी कराई।

दूसरी नीलामी में यह नंबर कैथल की सनसिटी निवासी सुषमा धर्मपत्नी संदीप चहल ने खरीदा। जानकारी के अनुसार सुषमा ने यह वीआईपी नंबर लगभग 37 लाख रुपये में अपने नाम करवाया। बताया जा रहा है कि सुषमा के पति संदीप चहल को बचपन से ही आठ नंबर काफी लकी लगता है, और इसी कारण वे 8 और 888 सीरीज के नंबरों के शौकीन हैं। संदीप के पास करीब एक दर्जन गाड़ियां हैं जिनमें से अधिकतर पर 88 सीरीज के वीआईपी नंबर लगे हुए हैं।

संदीप पुश्तैनी किसान परिवार से जुड़े हुए है और अब प्रॉपर्टी और मोबाइल होल सेल का का कम कर रहे है। संदीप ने बताया कि यह नंबर वे अपनी नई आने वाली गाड़ी पर लगाएंगे। गाड़ी कौनसी लेंगे के बारे में जब स्वसल पूछा तो उन्होंने कहा कि एक बार तो नम्बर के रूपये जमा करवा दे उसके बाद गाड़ी भी देख लेंगे। उनके पास पहले से कई गाड़िया हैं, जिन पर 88 सीरीज के नंबर लगे हुए हैं।

आठ नंबर के प्रति जुनून | Kaithal News

संदीप चहल ने बताया कि आठ नंबर को वो अपने लिए शुभ मानते है और बचपन से ही इस नंबर के प्रति एक अलग लगाव रहा है। उन्होंने कहा कि 8 नंबर उल्टा-सीधा करने पर भी एक समान ही दिखाई देता है और यह स्थिरता का प्रतीक है। संदीप ने मजाकिया अंदाज में कहा— “जैसे मैं अपने शब्दों से नहीं पलटता, वैसे ही 8 नंबर भी नहीं पलटता।”

धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने नंबर छोड़ दिया

उन्होंने बताया कि HR 88 B 8888 नंबर पहले 1 करोड़ 17 लाख में बिक चुका था, लेकिन बोलीदाता भुगतान नहीं कर पाए। “मैं तो उनका धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने नंबर छोड़ दिया और यह मेरे हिस्से आ गया |” नम्बर की कीमत को लेकर कई तरह की अफवाह फैलाई जा रही लेकिन मैं स्पष्ट कर दू कि मैंने यह नंबर 40 लाख से कम और 35 लाख से ऊपर में लिया है। Kaithal News

राशि जमा करवाने के लिए 10 दिन का समय मिले

संदीप चहल ने परिवहन विभाग की नई ऑनलाइन नीलामी प्रणाली की तारीफ की। उन्होंने कहा कि पहले नंबरों पर कुछ चुनिन्दा लोगो का दबदबा होता था, लेकिन अब हर कोई पारदर्शी प्रक्रिया में हिस्सा लेकर अपनी पसंद का वीआईपी नंबर ले सकता है। लेकिन सरकार से एक प्रार्थना है कि राशि जमा करवाने के लिए कम से कम 10 दिन का समय दिया जाये क्योकि इतनी बड़ी राशि किसी के भी घर में तो होती नहीं और 5 से 10 दिन व्यक्ति को एडजस्ट करने में लग जाते है | मुझे सोमवार सुबह 9 बजे तक राशि जमा करवाने के लिए बोला गया है।

यह भी पढ़ें:– नौकरी का झांसा देकर धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिरफ्तार