बुलन्दशहर (कपिल देव इन्सां) गुलावठी थाना क्षेत्र में पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। बीती रात सैदपुर फ्लाईओवर के पास गुलावठी पुलिस और स्वाट टीम देहात संदिग्धों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान बाइक पर सवार दो संदिग्ध दिखाई दिए।
पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन वे बरमदपुर खड़ंजे की तरफ भागने लगे। सीओ भास्कर कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने घेराबंदी की तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्यवाही में एक बदमाश आसिफ घायल हो गया। पुलिस ने आसिफ और उसके साथी राशिद को गिरफ्तार कर लिया।घायल बदमाश आसिफ मेरठ के थाना मुडाली के ग्राम अजराडा का रहने वाला है। उसका साथी राशिद हापुड़ के रफीक नगर का निवासी है।
घायल आसिफ को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। दोनों से एक तमंचा 315 बोर, कारतूस, चाकू और पल्सर बाइक बरामद हुई है।दोनों बदमाश 30 दिसंबर 2023 को मोहल्ला शराफत उल्ला की दुकान में चोरी और 19 जनवरी 2024 को रामनगर में एक घर से नकदी चोरी के मामले में वांछित थे। इन मामलों में थाना गुलावठी में मुकदमे दर्ज हैं। आसिफ की गिरफ्तारी पर एसएसपी बुलंदशहर ने 15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। पुलिस दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करेगी।