मध्यरात्रि को लड़ाई-झगड़ा कर रहे थे, शांतिभंग में एक दर्जन युवक गिरफ्तार

Rohtak News
Sanketik Photo

जंक्शन थाना पुलिस ने रेलवे स्टेशन के पास सूचना पर की कार्रवाई

हनुमानगढ़। जंक्शन थाना पुलिस ने बुधवार देर रात्रि को रेलवे स्टेशन के पास लड़ाई-झगड़ा कर रहे पीजी में रहने वाले एक दर्जन युवकों को शांतिभंग की आशंका में गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई सूचना पर की गई। पुलिस के अनुसार 12 व 13 नवम्बर की मध्यरात्रि को जंक्शन थाना में दूरभाष के जरिए सूचना मिली कि शनि मंदिर वाली गली, दुर्गा कॉलोनी, जंक्शन में ए-1 पीजी में रहने वाले 10-12 लड़के लड़ाई-झगड़ा कर रहे हैं। यह लड़के आए दिन लड़ाई-झगड़ा करते रहते हैं। Hanumangarh News

सूचना पर थाना से एएसआई कृष्णलाल बिश्नोई टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो सभी लड़के भाग गए। तत्पश्चात यह सभी लड़के रेलवे स्टेशन के पास राजस्थान भोजनालय पर लड़ाई-झगड़ा करने लगे। गुरुवार सुबह एएसआई कृष्णलाल बिश्नोई ने टीम के साथ रात्रि की घटना के सबंध में ए-1 पीजी, दुर्गा कॉलोनी, जंक्शन पहुंचकर शांतिभंग की आशंका में 12 युवकों को गिरफ्तार कर लिया।

इनकी पहचान सुशील कुमार (25) पुत्र रामकुमार जाट निवासी वार्ड आठ, गदरा पीएस भिरानी, विशाल कुमार (19) पुत्र बंताराम जाट निवासी वार्ड चार, मेहरवाला पीएस टिब्बी, विक्रम (22) पुत्र रामनिवास जाट निवासी वार्ड तीन, मुंसरी पीएस गोगामेड़ी, कपिल कुमार (23) पुत्र ओमप्रकाश जाट निवासी वार्ड पांच, शयोदानपुरा पीएस तलवाड़ा झील, शिव कुमार (24) पुत्र सुमेर सिंह जाट निवासी वार्ड आठ, गदरा पीएस भिरानी, आदित्य चौधरी (21) पुत्र चरण सिंह फोगावट निवासी वार्ड चार, बोझला पीएस भादरा

राहुल (21) पुत्र हीरालाल जाट निवासी वार्ड दस, गदरा पीएस भिरानी, राधेश्याम (22) पुत्र भगवान शर्मा निवासी वार्ड 39, पवनपुरी जिला बीकानेर, सुनील चौधरी (21) पुत्र आपाराम जाट निवासी बारानी खुर्द तहसील भोपालगढ़ जिला जोधपुर, गुलाब नबी (24) पुत्र मुन्सफ अली निवासी चक दो केकेडब्ल्यू, नवां पीएस हनुमानगढ़ जंक्शन, पवन कुमार उर्फ कतली (26) पुत्र मंगलाराम मेघवाल निवासी वार्ड 16, धोलीपाल पीएस सदर हनुमानगढ़ व रिंकू मीणा (23) पुत्र समय सिंह मीणा निवासी वार्ड दो, ठेकड़ा तहसील महुआ जिला दौसा के रूप में हुई।

अवश्य करवाएं पुलिस वेरिफिकेशन | Hanumangarh News

पुलिस की ओर से सभी पीजी संचालकों को संदेश दिया गया है कि पीजी में रहने वाले सभी व्यक्तियों का पुलिस वेरिफिकेशन अवश्य करवाएं। पीजी में निवासरत व्यक्ति से उसके (ब्लड-रिलेशन) परिवार के सदस्य के अलावा अन्य कोई व्यक्ति मिलने आता है अथवा उसके पास रूकता है, तो उसकी जानकारी का रिकॉर्ड भी रखा जाए। पुलिस वेरिफिकेशन के अभाव में यदि कोई व्यक्ति संदिग्ध गतिविधि में लिप्त पाया जाता है तो पीजी संचालक के खिलाफ विधिक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। Hanumangarh News