Delhi Encounter: पुलिस और अपराधियों के बीच भीषण मुठभेड़, एक अपराधी गिरफ्तार

Rupnagar News
Sanketik Photo

नई दिल्ली। दिल्ली के द्वारका क्षेत्र में पुलिस ने एक वांछित अपराधी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। एंटी नारकोटिक्स सेल (एएनसी) और एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड (एएटीएस) की संयुक्त टीम ने बिंदापुर थाना क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए ऋषभ उर्फ रितिक उर्फ डांसर को हिरासत में लिया। इस दौरान हुई गोलीबारी में एक पुलिस अधिकारी घायल हो गए। पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी मंगलवार रात सेक्टर-3, द्वारका में दिखाई देगा। सूचना मिलने पर इंस्पेक्टर सुभाष चंद (एएनसी) और इंस्पेक्टर कमलेश कुमार (एएटीएस) की देखरेख में टीम ने इलाके की घेराबंदी की। Delhi Encounter News

जब पुलिस ने उसे पकड़ने का प्रयास किया, तो आरोपी ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें ऋषभ घायल हो गया और उसे तुरंत इंदिरा गांधी अस्पताल ले जाया गया। इसी दौरान एएनसी के इंस्पेक्टर सुभाष चंद के बाएं हाथ में भी गोली लगी, और उन्हें वेंकटेश्वर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस के अनुसार, आरोपी 18 अगस्त को बिंदापुर में कुलदीप नामक व्यक्ति की हत्या में शामिल था। हत्या के बाद ऋषभ फरार हो गया और स्थानीय अपराधियों के संपर्क में था। वह गवाहों को खत्म करने की योजना बना रहा था। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के पास से एक आधुनिक पिस्तौल, दो जिंदा और दो खाली कारतूस बरामद किए गए हैं। आरोपी के खिलाफ द्वारका उत्तर थाना में एक नया आपराधिक मामला दर्ज किया गया है। पुलिस उसकी पूछताछ कर रही है और अन्य संबंधित अपराधों की जांच भी जारी है। Delhi Encounter News