Delhi Encounter: नई दिल्ली। राजधानी के बवाना क्षेत्र में गुरुवार तड़के पुलिस की स्पेशल सेल और कुख्यात गैंगस्टर राजेश बवानिया से जुड़े अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस कार्रवाई में बवानिया का रिश्तेदार एवं गिरोह का सक्रिय सदस्य अंकित मान गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने उसे घटनास्थल से ही दबोच लिया और उपचार के लिए तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी स्थिति फिलहाल नियंत्रण में बताई जा रही है। Delhi News
पुलिस सूत्रों के अनुसार, स्पेशल सेल को सूचना मिली थी कि अंकित मान इलाके में छिपा हुआ है। पुख्ता जानकारी के आधार पर सुबह-सुबह एक विशेष टीम ने घेराबंदी की। पुलिस को देखते ही आरोपी ने बच निकलने के उद्देश्य से फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी, जिससे वह भाग नहीं सका और मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।
अधिकारियों का कहना है कि अंकित मान काफी समय से फरार था और उस पर हत्या, रंगदारी वसूली तथा अवैध वसूली जैसे कई संगीन अपराधों के मामले दर्ज हैं। प्रारंभिक जांच में यह भी संकेत मिले हैं कि वह देश छोड़कर बाहर जाने की तैयारी में था, ताकि विदेश में रहकर गिरोह के नेटवर्क को मजबूत कर सके और वहां से आपराधिक गतिविधियों का संचालन कर सके।
उल्लेखनीय है कि राजेश बवानिया दिल्ली-एनसीआर का कुख्यात अपराधी है, जो वर्तमान में जेल में बंद है। इसके बावजूद उस पर जेल के भीतर से ही अपने गिरोह को संचालित करने के आरोप लगते रहे हैं। पुलिस के अनुसार, अंकित मान गिरोह की एक महत्वपूर्ण कड़ी था और बाहर रहकर बवानिया गैंग के संचालन में सक्रिय भूमिका निभा रहा था। Delhi News















