
Faisalabad Gas Leak Accident: इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में फैसलाबाद के मलिकपुर क्षेत्र के निकट शुक्रवार सुबह एक फैक्ट्री में भीषण गैस विस्फोट हुआ, जिसमें कम से कम 15 लोगों की मृत्यु हो गई और कई श्रमिक घायल हो गए। स्थानीय प्रशासन व राहत अधिकारियों के अनुसार, तेज़ धमाके के बाद फैक्ट्री की इमारत का बड़ा हिस्सा ढह गया और आसपास का ढांचा भी मलबे में तब्दील हो गया। Pakistan News
प्रारंभिक जाँच में सामने आया कि फैक्ट्री परिसर में गैस का रिसाव होने से अचानक आग भड़क उठी, जिसके बाद तेज़ धमाका हुआ। फैसलाबाद कमिश्नर कार्यालय द्वारा जारी बयान में बताया गया कि क्षेत्र में चार फैक्ट्रियाँ संचालित हो रही थीं, जिनमें से एक में लगी आग ने अन्य इकाइयों को भी अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में न केवल फैक्ट्री क्षतिग्रस्त हुई, बल्कि आसपास स्थित सात घर भी प्रभावित हुए और कई मकानों की छतें ढह पड़ीं।
दस से अधिक घायल उपचार के लिए विभिन्न अस्पतालों में भर्ती
राहत दलों ने मलबे से अब तक 15 शव बरामद किए हैं। दस से अधिक घायल व्यक्तियों को उपचार के लिए विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जिनमें से तीन को प्राथमिक चिकित्सा के बाद घर भेज दिया गया। प्रशासन ने घटना की विस्तृत जाँच के लिए पाँच सदस्यीय समिति गठित की है। Pakistan News
प्रारंभिक सूचना के दौरान यह बताया गया था कि घटना एक ग्लू फैक्ट्री में हुई है। फैसलाबाद कंट्रोल रूम को सुबह लगभग 5 बजकर 28 मिनट पर धमाके की कॉल मिली, जिसके बाद 20 से अधिक एम्बुलेंस और दमकल वाहन राहत कार्य में जुटा दिए गए।
ध्यान देने योग्य है कि इससे पहले 10 नवंबर को भी पंजाब प्रांत के हरबंसपुरा क्षेत्र में गैस रिसाव के चलते हुए विस्फोट में तीन लोगों की मौत हुई थी और सात लोग घायल हुए थे। उस घटना के बाद भी आपातकालीन टीमें तत्काल राहत कार्य में सक्रिय हो गई थीं। Pakistan News














