घरौंडा में 7 दिसंबर को होगा अध्यात्मिक समाधान पर भव्य कार्यक्रम

Gharaunda
Gharaunda घरौंडा में 7 दिसंबर को होगा अध्यात्मिक समाधान पर भव्य कार्यक्रम

घरौंडा /करनाल। घरौंडा में ब्रह्माकुमारीज़ ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से 7 दिसंबर को नई अनाज मंडी में बड़ा आध्यात्मिक कार्यक्रम होगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों की रोजमर्रा की समस्याओं का अध्यात्मिक दृष्टिकोण से समाधान बताना है। पहली बार इंटरनेशनल मोटिवेशनल स्पीकर और अध्यात्म जगत की प्रसिद्ध हस्ती राजयोगी बी.के. सूरज भाई जी घरौंडा आ रहे हैं। कार्यक्रम सुबह 11 बजे शुरू होगा, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। कार्यक्रम में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण मुख्यअतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। इसके साथ घरौंडा के एसडीएम राजेश सोनी और अरोमा एग्रोटेक के डायरेक्टर सुशील गर्ग सम्मानित अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। वहीं, माउंट आबू से पधार रहीं राजयोगा शिक्षिका राजयोगिनी बी.के. गीता दीदी कार्यक्रम में बतौर वक्ता मौजूद रहेंगी।

घरौंडा ब्रह्माकुमारीज़ ईश्वरीय विश्वविद्यालय की इंचार्ज रेणु बहन ने बताया कि घरौंडा में इस स्तर का आध्यात्मिक कार्यक्रम पहली बार हो रहा है। उन्होंने कहा कि राजयोगी बी.के. सूरज भाई जी पीस ऑफ माइंड और अवेकनिंग टीवी पर चलने वाले समाधान कार्यक्रम के माध्यम से लाखों लोगों की जीवन समस्याओं का सरल समाधान दे चुके हैं। तनाव, पारिवारिक मनमुटाव, क्रोध, डर, निर्णय लेने में कठिनाई जैसी समस्याओं पर उनके मार्गदर्शन ने लोगों का जीवन बदला है।

रेणु बहन ने कहा कि आज के समय में मानसिक शांति की जरूरत तेजी से बढ़ी है। तकनीक और भागदौड़ भरी जिंदगी ने लोगों के तनाव को बढ़ाया है, ऐसे में राजयोग के माध्यम से मन को स्थिर करना और आत्मबल को बढ़ाना बेहद जरूरी हो गया है। कार्यक्रम में राजयोग का महत्व, ध्यान की विधि और जीवन में सकारात्मकता लाने के उपाय बताए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि कार्यक्रम पूरी तरह निःशुल्क है और सभी लोगों को इसमें आमंत्रित किया गया है। आयोजकों का कहना है कि यह कार्यक्रम घरौंडा में अध्यात्म और आत्मशक्ति को समझने का अद्भुत अवसर साबित होगा।